बगहा गोलीकांड के विरोध में कल बिहार बंद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 26 जून 2013

बगहा गोलीकांड के विरोध में कल बिहार बंद


बिहार के बगहा जिले के नौरंगिया गोलीकांड के विरोध में वामपंथी दलों ने गुरुवार को बिहार बंद का आह्वान किया है। उधर, नौरंगिया थाने के प्रभारी को निलम्बित कर दिया गया है और कई पुलिसकर्मियों को बगहा जिले से हटा दिया गया है। राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) एस. के. भारद्वाज ने बुधवार को बताया कि नौरंगिया थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह को कर्तव्यहीनता के आरोप में निलम्बित कर दिया गया है तथा गोलीकांड में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को बगहा से हटाकर अन्यत्र भेज दिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर अन्य पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जएगी।

उधर, वामपंथी दलों ने गोलीकांड के विरोध में गुरुवार को बिहार बंद का आह्वान किया है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य जब्बार आलम, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्‍सवादी-लेनिनवादी) के राज्य सचिव कुणाल, केंद्रीय समिति के सदस्य के. डी. यादव ने कहा कि बगहा गोलीकांड के लिए बगहा के पुलिस अधीक्षक और पश्चिम चम्पारण के जिलाधिकारी को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें तुरंत निलम्बित किया जाना चाहिए।

वामपंथी दलों ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने और पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। नौरंगिया थाना क्षेत्र के अमवा कटहरवा गांव के पास सोमवार को पुलिस और नागरिकों के बीच हुई झड़प के दौरान पुलिस की गोली से छह लेागों की मौत हो गई थी, जबकि 15 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं: