'रांझणा' के बाद स्वरा को प्रशंसकों से मिल रहे विवाह प्रस्ताव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 29 जून 2013

'रांझणा' के बाद स्वरा को प्रशंसकों से मिल रहे विवाह प्रस्ताव


हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'रांझणा' में तमिल फिल्मों से पहली बार हिंदी फिल्मों में आए धनुष की दोस्त 'बिंदिया' का किरदार निभाने वाली स्वरा भास्कर ने बताया कि दर्शकों ने फिल्म में उनके किरदार को इतना पसंद किया कि उनके पास दर्शकों की तरफ से ढेर सारे विवाह प्रस्ताव आ रहे हैं। स्वरा ने यहां शुक्रवार को कहा, "मुझे अब तक आठ से 10 विवाह प्रस्ताव मिल चुके हैं। ढेर सारे लोगों ने मेरे फेसबुक खाते पर संदेश भेजा है कि 'कुंदन पागल है, मुझसे शादी कर लो, मैं सच में आपसे प्यार करता हूं।' यहां तक कि कुछ ने तो कहा है कि न तो वे पागल हैं और न ही वे मेरा पीछा करने वाले हैं और वे मेरा बहुत खयाल रखेंगे।"


स्वरा मजाकिया लहजे में कहती हैं, " मेरे जीवन में कुछ और हो न हो, भविष्य में मेरी गृहस्थी जरूर बस जाएगी।"

कोई टिप्पणी नहीं: