गर्भाशय के कैंसर से पीड़ित अभिनेत्री मनीषा कोइराला न्यूयार्क में छह माह तक रहने के बाद बुधवार की शाम मुंबई लौट आई। कैंसर मुक्त होकर लौटी मनीषा पहले की ही तरह सुंदर नजर आ रही थीं। मनीषा के प्रबंधक सुब्रोतो घोष ने बताया, "मनीषा भारत पहुंच गई हैं और अब वह पूरी तरह स्वस्थ हैं। वह पहले की ही तरह सुंदर दिख रही हैं।" घोष ने कहा कि यहां पहुंचने के बाद वह सीधा अंधेरी स्थित अपने घर गईं।
जब डॉक्टरों ने उसके पूरी तरह स्वस्थ होने की घोषणा की तब उन्होंने इसे अपना पुनर्जन्म बताया। हिदीं सिनेमा जगत में 'बॉम्बे', '1942 ए लव स्टोरी' और 'दिल से' जैसी फिल्मों में अभिनय करने वाली 42 वर्षीया अभिनेत्री को पिछले वर्ष 28 नवंबर को मुंबई के जसलोक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में इलाज के लिए वे अमेरिका चली गई थीं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें