नरकटियागंज (बिहार) की खबर (28 जून ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 29 जून 2013

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (28 जून )

उत्तराखण्ड आपदा राहत के लिए भिक्षाटन

नरकटियागंज, उत्तराखण्ड में आए प्राकृतिक आपदा से निबटने में  सरकार को सहायता और वहाँ की पीडि़त आवाम को राहत मुहैया कराने के उद्देश्य से स्थानीय शहर के युवा कांग्रेस व काॅग्रेस फ्लैगशीप माॅनिटरिंग कमिटी के कार्यकर्ताओं ने महम्मद हसनैन के नेतृत्व में भिक्षाटन किया। इस पुनित कार्य में उनके साथ महम्मद इसरार अहमद की भूमिका सराहनीय रही। नेताद्वय ने कहा कि नगरवासियों से प्राप्त राशि को जिला पदाधिकारी बेतिया को सौंप दी जाएगी। भिक्षाटन में अमीत वर्णवाल, सन्नी दूबे, मासूम, सोहैल अहमद, सलीम, गुड्डू, मेराज अहमद, शैलेश कुमार, अखिलेश यादव, रोमी व अन्य शामिल हुए। उधर सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर के छात्र व छात्राएँ भी नगर में भ्रमण कर राशि वसूल किया और आपदा प्रभावित लोगों के लिए सामग्री भेजने की कर्रावाई करा रहे है।

पंचायत उप चुनाव की सरगर्मी तेज

नरकटियागंज, स्थानीय प्रखण्ड के केसरिया पंचायत समिति आलोक प्रसाद वर्मा के निधन से रिक्त हुए पद पर उप चुनाव सम्पन्न होने को है। इस बावत नाम वापसी के आखिरी दिन तक कुल छव उम्मीद्वार मैदान में रह गये है। इसके लिए प्राथमिक विद्यालय अमवा टोला में वार्ड दो के, सामुदायिक भवन केसरिया में (पूर्वी व पश्चिमी) वार्ड 3-4 के, मध्य विद्यालय केसरिया में वार्ड 1, 5, 6 और 7 के मतदाता अपने वोट डालेंगे। पंसस पद पर जिन उम्मीद्वारों के बीच संघर्ष है, उनमें उपेन्द्र यादव, उमेश यादव, प्रेमचंद कुमार, राकेश कुमार कुशवाहा, राजेश्वर प्रसाद और राजेश प्रसाद है। सभी प्रत्याशी अपने जन सम्पर्क में लग गये है, जिसके कारण पंचायत में राजनीतिक सरगर्मी बढ गयी हैं। उधर डुमरिया पंचायत के वार्ड संख्या दो में एक वार्ड सदस्य के पद पर अमरदीप गुप्ता को निर्विरोध निर्वाचित मान लिया गया है, 28 जुन 13 तक नाम वापसी नहीं लेने वाले अमरदीप एक मात्र प्रत्याशी है।

आर्थिक गणना का निरीक्षण किया जिला की टीम ने

नरकटियागंज, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी जय किशुन सिंह और सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी सरोज बैठा ने 28 जून 2013 को नरकटियागंज में चल रहे आर्थिक गणना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने नरकटियागंज के सांख्यिकी पर्यवेक्षक सह चार्ज अधिकारी अरूण कुमार के कार्याें की प्रशंसा की। अरूण कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र का 75 प्रतिशत और शहरी क्षेत्र का 40 प्रतिशत कार्य हो चुका है। जिला से आई निरिक्षण टीम ने कहा कि 20 जुलाई 2013 तक आर्थिक गणना सर्किल वार तैयार कर प्रतिवेदन जिला को सौंप देना है।

यात्री सिलेण्डर के साथ गिरफ्तार

नरकटियागंज, स्थानीय आरपीएफ के जवानों ने विगत रात्री 2537 सवारी गाड़ी में गैस रिलेण्डर के साथ सिगरंेट पी रहे एक यात्री को गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद 5 लीटर गैस वाले भर्ती सिलेण्डर को जब्त करते हुए, लाल मोहन राय जो लक्ष्मीपुर गाँव लखौरा थाना पूर्वी चम्पारण का निवासी बताया गया है को गिरफ्तार कर काण्ड संख्या 154/13 दर्ज कर रेलवे एक्ट के विभिन्न धारा के तहत न्यायालय के हवाले कर दिया गया है। आरपीएफ निरिक्षक डीएन मण्डल ने बताया कि सअनि रमाशिष पंडित व अन्य पुलिस बल ने रात्री में यह जब्ती व गिरफ्तारी की। रेसुब की इस कार्रवाई से रेलवे में विस्फोटक व ज्वलनशील पदार्थ ले जाने वाले यात्री भयभीत है। रमाशीष पंडित ने बताया कि उक्त यात्री गोरखपुर की ओर जाने वाला था।






(अवधेश कुमार शर्मा)

कोई टिप्पणी नहीं: