मोबाइल से ट्रेन टिकटों की बुकिंग शुरू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 29 जून 2013

मोबाइल से ट्रेन टिकटों की बुकिंग शुरू


मोबाइल फोन के व्यापक इस्तेमाल को देखते हुए भारतीय रेलवे द्वारा शुक्रवार को मोबाइल द्वारा एसएमएस भेजकर ट्रेन टिकट बुक करने की सेवा शुरू कर दी गई। प्रायोगिक तौर पर शुरू की गई इस योजना पर रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इससे यात्रियों को दलालों की लूट से भी निजात मिलेगी। खड़गे ने कहा, "यह सेवा विशेष तौर पर अपने घर से दूर काम कर रहे मजदूरों एवं कामगारों को घर वापस जाने के लिए टिकट बुक करने में मददगार होगी।"

उन्होंने आगे कहा कि देश में जहां अभी इंटरनेट का उपयोग सिर्फ 10 फीसदी लोग ही करते हैं, वहीं मोबाइल फोन का प्रयोग देश के 80 फीसदी लोग करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि आरक्षित टिकटों का 45 प्रतिशत अब ऑनलाइन बुक करवाया जा सकेगा तथा इससे टिकट खिड़कियों पर भीड़ घटेगी।

अधिकारियों ने बताया कि इस सेवा का मुख्य आकर्षण मोबाइल द्वारा ही इसके भुगतान का सुविधा का होना है। इसके लिए मोबाइल उपयोगकर्ता को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मान्यता प्राप्त किसी बैंक में खाता खोलना होगा। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनय मित्तल ने कहा कि अभी इस सेवा में भुगतान के विकल्पों में इजाफा करके, उपयोग में आसान चित्र आधारित सेवा प्रदान कर तथा भुगतान किए गए मूल्य के लिए अतिरिक्त सेवा प्रदान कर इस सेवा को और सुविधाजनक बनाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: