नीतीश स्वार्थी हैं, वे सेकुलर नहीं हैं : चंद्रराज सिंघवी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 24 जुलाई 2013

नीतीश स्वार्थी हैं, वे सेकुलर नहीं हैं : चंद्रराज सिंघवी

बिहार में बगावत की राजनीति जारी है. बीजेपी के बाद अब जेडीयू में विरोध के सुर सुनने को मिल रहे हैं. जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव चंद्रराज सिंघवी ने पार्टी पदों से इस्तीफा दे दिया है. चंद्रराज सिंघवी ने अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष शरद यादव को भेजा है.
इसके साथ उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि नीतीश स्वार्थी हैं और वे सेकुलर भी नहीं हैं.

 सिंघवी ने कहा 'नीतीश कुमार धर्मनिरपेक्षता के नाम पर नाटक कर रहे हैं. सच तो यह है कि नीतीश कुमार अपना निजी एजेंडा पार्टी पर थोप रहे हैं.' चंद्रराज सिंघवी ने नीतीश पर एक साल पहले ही कांग्रेस के साथ सांठ-गांठ करने का भी आरोप लगाया है.

सिंघवी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू नेता अली अनवर ने कहा पार्टी के अंदर सबकुछ ठीक है. उन्होंने कहा, 'मैं इस नेता के बारे में जानता भी नहीं हूं.' गौरतलब है कि पिछले महीने नरेंद्र मोदी को लेकर बीजेपी के साथ 13 साल पुराना रिश्ता तोड़ने के बाद देश की मुख्य विपक्षी पार्टी के विधायकों के जेडीयू में शामिल होने की खबरें आ रही हैं. पर यह पहला मौका है कि जेडीयू के अंदर से बगावत के सुर सुनने को मिल रहे हैं.

मंगलवार को बिहार के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ने भी दावा किया था कि बीजेपी के 40 विधायक उनके संपर्क में हैं जो जेडीयू में शामिल होना चाहते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: