रुपये के मूल्य में गिरावट,आरबीआई ने किए अतिरिक्त उपाय की घोषणा. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 24 जुलाई 2013

रुपये के मूल्य में गिरावट,आरबीआई ने किए अतिरिक्त उपाय की घोषणा.

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने डॉलर के अनुपात में रुपये के मूल्य में लगातार हो रही गिरावट को रोकने के लिए मंगलवार को अतिरिक्त उपाय किए जाने की घोषणा की। पिछले दो महीने में रुपये के मूल्य में 10 फीसदी तक की गिरावट आई है। आरबीआई ने बैंकिंग क्षेत्र में तरलता प्रवाह को मजबूती प्रदान करने के लिए कई उपायों की घोषणा की जिससे रुपये की गिरावट रोकने में मदद मिलेगी।

आरबीआई ने कहा कि पिछले दो महीनों के दौरान आरबीआई ने अंतरराष्ट्रीय विनिमय बाजार में अस्थिरता को रोकने के लिए कई उपाय किए। इन उपायों में बाजार की स्थिति में अस्थिरता को लेकर लगाई जा रहीं अनुचित अटकलों पर रोक लगाने के लिए उठाए गए। आरबीआई द्वारा किए गए उपायों में प्रत्येक बैंक द्वारा नकदी समायोजन सुविधा (एनएएफ) के उपयोग की कुल सीमा को 0.5 फीसदी कर दिया गया है।

आरबीआई ने कहा कि यह नियम 24 जुलाई से प्रभावकारी होगा। आरबीआई के अनुसार, वर्तमान समय में बैंकों को समीक्षाधीन पखवाड़े के दौरान अपना नकदी आरक्षी अनुपात (सीआरआर) आरबीआई के निर्देशानुसार औसत दैनिक आधार पर बनाए रखने की इजाजत है, जिसमें दैनिक औसत आधार पर निर्धारित सीआरआर का कम से कम 70 फीसदी होना चाहिए। आरबीआई ने आगे बताया कि 27 जुलाई 2013 से शुरू हो रहे अगले समीक्षाधीन पखवाड़े के पहले दिन से प्रभावी होने वाले इस नए मानक के अनुसार, बैंकों को निर्धारित सीआरआर का 99 फीसदी न्यूनतम दैनिक सीआरआर बरकरार रखना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: