छात्रों पर जमकर बरसी लाठियाँ, छात्रों के कब्जे में रहा डाकबंगला चैराहा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 12 जुलाई 2013

छात्रों पर जमकर बरसी लाठियाँ, छात्रों के कब्जे में रहा डाकबंगला चैराहा

आंदोलनकारी छात्रों पर जमकर बरसी लाठियाँ, साढ़े तीन धंटे तक छात्रों के कब्जे में रहा डाकबंगला चैराहा, आईबीपीएस परीक्षा में मनमाने फेरबदल के खिलाफ फूटा आक्रोश, 16 जुलाई को राजभवन मार्च का ऐलान, कल से शुरू होगा राष्ट्रव्यापी विरोध, लाठीचार्ज के खिलाफ पूरे राज्य में मुख्यमंत्री का पुतला दहन कल, 

पटना, 12 जुलाई। आज आंदोलनकारी छात्रों पर पुलिस ने जमकर लाठी बरसाई। लाठीचार्ज के क्रम में पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ महासचिव अंशु कुमार, राज्य पार्षद प्रिंस कुमार, निखिल कुमार झा, अभिषेक आनंद, आकाश गौरव, पीयूष रंजन झा, उज्जवल कुमार सहित 100 से अधिक छात्र चोटिल हो गये। छात्रों के कब्जें में साढ़े तीन धंटे तक डाकबंगला चैराहा जाम रहा। प्रदर्शनकारी छात्र राज्यपाल या मुख्यमंत्री से प्रतिनिधि मंडल मिलवाने की मांग कर रहे थे। जबकि पुलिस मुख्यमंत्री सचिवालय या राजभवन में किसी अधिकारी से मिलाने की बात कर रहे थे। इससे बात नहीं बन पायी और सिटी एसपी जयंतकांत, टाउन डीएसपी मनोज तिवारी, सदर एसडीओं एवं दंडाधिकारी के नेतृत्व में लगभग 200 की संख्या में उपस्थित पुलिस ने अचानक छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया। जिससे छात्रों में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने चारों तरफ छात्र-छात्राओं को दौडा-दौडाकर बेरहमी से पीटा।
        
आज आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) के आह्वान पर 2000  से अधिक संख्या में छात्र डाकबंगला चैराहा धेरने छात्र-छात्राएं पहुंचे थे। आईबीपीएस परीक्षा में बदलाव के खिलाफ छात्र सड़क पर उतरे थे। स्नातक के सभी खंड़ो में 60 प्रतिशत अंक लाने की अहर्ता खत्म करने, अधिकतम उम्रसीमा पूर्व की भांति 30 वर्ष करने एवं आवेदन शुल्क में की गयी वृद्धि की वापसी की मांग छात्र-छात्राएं कर रहे थे। दिनकर गोलबंर से  संगठन के उज्जवल कुमार एवं प्रिंस कुमार, मखनिया कुंआ से एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव विश्वजीत कुमार, जिला सचिव पीयूष रंजन झा, पीयू संेट्रल लाइब्रेरी से सतीश कुमार, मदन कुमार, बोरिंग रोड़ चैराहा से कार्यकारी जिला सचिव आकाश गौरव, अभिषेक आनंद, संदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में छात्रों का अलग-अलग जत्था बैनर, पोस्टर, झंडा के साथ डाकबंगला चैराहा पहुंचा। इसी क्रम में रेडियो स्टेशन से छात्रों का विशाल जुलूस संगठन के राज्य सचिवमंडल सदस्य सुशील कुमार एवं पुसु महासचिव अंशु कुमारी के नेतृत्व में शामिल हुआ।
         
आंदोलनकारी छात्रों को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय सचिव विश्वजीत कुमार ने कहा कि लाठी या गोली से छात्रों का आंदोलन थमने वाला नहीं है। इससे आंदोलन और उग्ररूप धारणकर पूरे देश में फैलेगा। उन्होंने आईबीपीएस परीक्षा में हुए मनमाने फेरबदल के खिलाफ पूरे देश में आंदोलन तेज करने की चेतावनी देते हुए राज्यपाल डीवाई पाटील एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से छात्रों के आक्रोश को देखते हुए तत्काल मामले में हस्तक्षेप कर केन्द्र सरकार से वार्ता करने एवं निदान निकालने की मांग की। वहीं कल पूरे राज्य में लाठीचार्ज के खिलाफ छात्र काला दिवस मनाते हुए मुख्यमंत्री का पुतला फूंकेगंे। पटना विश्वविद्यालय गेट पर भी कल छात्र पूतला फूंकेंगे। आंदोलन में हरेराम, सुमीत, आशुतोष, अखिल गौरव, सूरज राज, अमित रौशन, विरेन्द्र कुमार, मदन, पूजा झा, प्रभात कुमार, नीरज कुमार, अनंत सिंह, सौरव कुमार सहित हजारों की संख्या में छात्र शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: