3 जुलाई को मगध वि.वि. एवं 6 जुलाई को पटना वि.वि. मुख्यालय का धेराव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 1 जुलाई 2013

3 जुलाई को मगध वि.वि. एवं 6 जुलाई को पटना वि.वि. मुख्यालय का धेराव

चरणबद्ध आन्दोलन की तैयारी में ए.आई.एस.एफ. के छात्र, 3 जुलाई को मगध वि.वि. एवं 6 जुलाई को पटना वि.वि. मुख्यालय धेराव का ऐलान, 8 जुलाई को मुख्यमंत्री के समक्ष रोशपूर्ण प्रदर्शन करेंगें छात्र, 23 जुलाई को राज्यस्तरीय छात्रा कन्वेंशन पटना में, ए.आई.एस.एफ. का जिला सम्मेलन 3,4 अगस्त को बाढ़ में।

पटना 1 जुलाई।  आज जनशक्ति परिसर में ए.आई.एस.एफ. की जिला परिशद् की बैठक हुई। बैठक में पटना वि.वि. एवं मगध वि.वि. के विभिन्न काॅलेजों एवं स्कूलों के अतिरिक्त जिले के विभिन्न हिस्सों से छात्र-छात्राएँ पहुँचे। बैठक में छात्र संध के अधिकार, सत्र अनियमितता, मगध वि.वि. के स्नातक तृतीय खंड के परीक्षाफल एवं स्नातक प्रथम खंड के परीक्षा तिथि धोशित करने, वि.वि. प्रशासन द्वारा छात्रों के सवालों पर लगातार किए जा रहे टालमटोल, पटना वि.वि. के बी.एड., पी.जी. एवं डी.डी.ई के किए गए शुल्क वृद्धि, समय पर डिग्री नहीं दिए, संगीत प्रशिक्षित अभ्यथियों के साथ भेदभाव, पीयू में सेफटी एवं रूरल मैनेजमेन्ट के बंद पढ़ाई आदि सवालों पर गंभीर विमर्श हुआ।
    
बैठक में एक स्वर में छात्र-छात्राओं ने वोकेशनल कोर्सों में स्व वित पोषित कोर्सों एवं छात्रों से किए जा रहे ठगी पर राजभवन के हस्तक्षेप का स्वागत करते हुए कहा कि न तो वोकेशनल कोर्सों में आधारभूत संरचना है, न स्थायी शिक्षक और न ही गुणवतापूर्ण शिक्षा। कई काॅलेजों में बिना मान्यता के ही कोर्स चलवा धन उगाही किया जा रहा है। साथ हीं, वि.वि. की गलती का खामियाजा छात्रों को न मिले इस बात के लिए कुलाधिपति से तत्काल निदान निकालने की माँग की गई।
    
बैठक में मौजूद संगठन के राज्य सचिव विश्वजीत कुमार ने कहा कि कुलाधिपति डी.वाई. पाटिल से संगठन का प्रतिनिधिमंडल विगत 15 मई को मिल पूरे राज्य के अंदर वोकेशनल कोर्सो की स्थिति पर चर्चा की थी जिस पर राजभवन ने 29 मई को सभी विश्वविद्यालयों को पत्र भेज गंभीर सवाल उठाए हैं। छात्र हित पर विश्वविद्यालय प्रशासन के संवेदनहीन रवैए के खिलाफ आगमी 3 जुलाई को मगध वि.वि. बोधगया एवं 6 जुलाई को पटना वि.वि. के धेराव का ऐलान किया गया। वहीं निजी वि.वि. विधेयक रद्द कराने, शिक्षा व रोजगार के सवालों पर मुख्यमंत्री के समक्ष 8 जुलाई को रोशपूर्ण प्रदर्शन करने हजारों छात्र पटना पहुँचेंगें। छात्राओं की शिक्षा, सुरक्षा, एवं सम्मान के सवाल पर अगामी 23 जुलाई को राज्यस्तरीय छात्रा कन्वेंशन पटना वि.वि. परिसर में आयोजित किया जाएगा। ए.आई.एस.एफ. का जिला सम्मेलन आगामी 3-4 अगस्त को बाढ़ में आयोजित किया जाएगा।
       
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नवनीत कुमार ने की। बैठक की शुरूआत में उतराखंड त्रासदी में मारे गये लोगों, शहीद सैनिकों, ए.आई.एस.एफ. के पूर्व राश्ट्रीय अध्यक्ष सत्यपाल डांग, समाजवादी नेता त्रिपुरारी शरण के प्रति दो मिनट का मौन रखा गया।
         
बैठक में संगठन के राज्य सचिवमंडल सदस्य सुशील कुमार, कार्यकारी जिला सचिव आकश गौरव, राज्य पार्शद प्रिंस कुमार, सागर सुमन, मगध वि.वि. कार्यकारीणी सदस्य उज्जवल कुमार, अभिशेक आंदन, गोविंद कुमार, अर्चना कुमारी, किरण कुमारी, निशा कुमारी, रंजीत पंडित, मो. हदीश, महेश कुमार, सुशील उमाराज, प्रभात कुमार, मिन्नू कुमारी, मोनिका कुमारी, अखिल गौरव, पूजा कुमारी, प्रतिमा कुमारी, संतोश कुमार, सुश्मिता कुमारी के अलावा पटना जिला के सभी काॅलेजों के अध्यक्ष व सचिव उपस्थित थे।
                                                

कोई टिप्पणी नहीं: