भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उप्र ईकाई ने बुधवार को कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता एवं स्वीकार्यता से कांग्रेस पार्टी हताश व निराश हो गई है इसलिए आए दिन उनके नेता मोदी को लेकर खोखली बयानबाजी करते रहते हैं। भाजपा की प्रदेश ईकाई के प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करने से पहले कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री को अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए।
कांग्रेस के उप्र प्रभारी और महासचिव मधुसूदन मिस्त्री द्वारा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी एव अमित शाह को उप्र से लोकसभा चुनाव लड़ने की चुनौती देने संबंधी बयान पर पाठक ने यह बातें कही। उन्होंने कहा कि मिस्त्री गुजरात में तो कांग्रेस को जिता नहीं पाए अब उप्र में उनकी पार्टी और वह खुद फ्लाप साबित होंगे। देश में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सरकार के कार्यकाल के दौरान 2जी स्पेक्ट्रम, राष्ट्रमंडल खेल, कोल ब्लॉक आवंटन जैसे नित नए घोटालों के लिए जिम्मेदार कांग्रेसी नेताओं के बारे में मिस्त्री को अपनी राय सार्वजनिक करनी चाहिए।
पाठक ने कहा कि कांग्रेस देश में गरीबी नहीं, बल्कि गरीबों को ही खत्म करना चाहती है इसीलिए सिर्फ आंकड़ों में हेराफेरी कर गरीबों की संख्या को घटा रही है। कांग्रेस नीत संप्रग सरकार का गुणगान करने वाले मिस्त्री बताएं कि पहले 26 रुपये की परिभाषा को किसने नकारा था और अब 27 रुपये की परिभाषा लागू करने के पीछे किस अर्थशास्त्री ने काम किया है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस के भीतर सत्ता में बने रहने का लालच इस कदर हावी हो गया है कि हत्या, लूट और दुष्कर्म की घटनाओं से कराहते हुए उप्र की समाजवादी पार्टी की सरकार में उन्हें कोई खोट नजर ही नहीं आती।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें