रिटायर हो रहे नीरज कुमार ने आखिरी संबोधन में कहा आज मैं खुश भी हूं और दुखी भी. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 31 जुलाई 2013

रिटायर हो रहे नीरज कुमार ने आखिरी संबोधन में कहा आज मैं खुश भी हूं और दुखी भी.

दिल्ली के पुलिस प्रमुख पद से रिटायर हो रहे नीरज कुमार ने पुलिस बल को अपने आखिरी संबोधन में बुधवार को कहा कि उनके 13 महीने के कार्यकाल में 'खुशी और गम' दोनों थे। आंसू भरी आंखों और भर्राई आवाज में कुमार ने कहा, कि पुलिस में 37 साल के कार्यकाल के बाद आज मुझे दोनों अनुभव हो रहे हैं। मैं खुश भी हूं और दुखी भी।

उन्होंने कहा, "मैं खुश हूं क्योंकि मैंने भारत की सबसे बेहतरीन पुलिस सेवा के साथ काम किया और 13 महीने दिल्ली पुलिस आयुक्त के तौर पर काम किया। लेकिन मैं दुखी हूं क्योंकि वर्दी में मेरा यह आखिरी दिन है। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में दिल्ली पुलिस ने इंडियन मुजाहिदीन के एक सदस्य का भंडाफोड़ किया जो 1 अगस्त 2012 को पुणे में बम विस्फोट में शामिल था।

नीरज कुमार ने कहा कि उनके कार्यकाल में हर महत्वपूर्ण मामले-आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग, दीपक भारद्वाज हत्याकांड, डिफेंस कालोनी में पांच करोड़ की डकैती- में आरोप पत्र दायर किया गया। भारतीय पुलिस सेवा के भीमसेन बस्सी बुधवार को ही दिल्ली पुलिस आयुक्त का पद भार संभालेंगे। भारतीय पुलिस सेवा के 1976 बैच के अधिकारी नीरज कुमार ने पिछले वर्ष एक जुलाई को दिल्ली के आयुक्त का कार्यभार संभाला था।

कोई टिप्पणी नहीं: