.jpg)
तेरह साल पहले सन 2000 में उजागर हुए मैच फिक्सिंग कांड में दिल्ली पुलिस की तरफ से दाखिल की गई चार्जशीट में दावा किया गया है कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोन्ये ने बुकी से एक करोड़ 20 लाख रुपए लिए थे। दिल्ली पुलिस के सोमवार को दाखिल चार्जशीट में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिवंगत कप्तान हैंसी क्रोन्ये और टी-सीरीज कंपनी के दिवंगत संस्थापक गुलशन कुमार के भाई कृष्ण कुमार का नाम भी शामिल है। इन दोनों के अलावा पांच अन्य लोगों के नाम भी शामिल हैं।
पुलिस ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि पूर्व अफ्रीकी कप्तान क्रोन्ये ने लंदन के एक बुकी संजय चावला से 60-60 लाख रुपए (एक करोड़ 20 लाख) दो बार लिए थे। चार्जशीट में फोरेंसिक रिपोर्ट और किंग कमीशन की रिपोर्ट समेत 67 दस्तावेज शामिल किए गए हैं। हालांकि इस चार्जशीट में क्रोन्ये ही एकमात्र क्रिकेटर हैं और इनकी मौत हो चुकी है।
13 साल बाद दाखिल चार्जशीट में घोटाले के मुख्य गवाह अरुण सदाशिव दांब्रे जो उस समय ताज मुंबई में हाउसकीपिंग स्टॉफ में कार्यरत था, ने खुलासा किया था कि उसने क्रोन्ये को संजीव चावला के कमरे में जाते हुए देखा था। जब वह चावला के कमरे में गए तो वह खाली हाथ थे लेकिन वापस लौटे तो उनके हाथ में एक बैग था। इससे यह साबित होता है कि क्रोन्ये के चावला से संबंध थे।
चार्जशीट में क्रोन्ये और कृष्ण कुमार के साथ-साथ दिल्ली के बुकी राजेश कालरा और सुनील दारा के अलावा लंदन में बसे एक बुकी संजीव चावला और बुकी मनमोहन का नाम भी चार्जशीट है। इस चार्जशीट में क्रोन्ये की चावला से पहली मुलाकात के बारे में जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया कि हामिद कासिम नाम के एक दक्षिण अफ्रीकी ने दोनों की मुलाकात कराई थी।
कासिम ने जनवरी 2000 में दक्षिण अफ्रीका में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और जिंबाब्वे के बीच त्रिकोणीय सीरीज के दौरान क्रोन्ये की मुलाकात चावला से कराई थी। पुलिस के अनुसार, उसके पास पर्याप्त सबूत हैं कि सन् 2000 में दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे के दौरान 16 फरवरी से 20 मार्च के बीच मैच फिक्स किए गए थे। पुलिस ने बताया कि मुंबई में खेला गया पहला टेस्ट और कोच्चि में हुआ पहला वनडे मैच फिक्स था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें