छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर ( 25 जुलाई ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 25 जुलाई 2013

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर ( 25 जुलाई )

कौशल उन्नयन हेतु आवेदन आमंत्रित

छतरपुर/25 जुलाई/म0प्र0 भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों एवं उनके आश्रित परिवार के सदस्यों के लिये कौशल प्रशिक्षण योजना शुरू की गयी है। जिसके अंतर्गत चयनित पात्र हितग्राहियों को फिटर, इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, फोटोग्राफी, ड्राइविंग एवं बीमा के क्षेत्र में रोजगारमूलक निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आवेदक का स्वयं अथवा उनके माता-पिता का मंडल में निर्माण श्रमिक के रूप में पंजीयन होना जरूरी है। इसके अतिरिक्त आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य होना चाहिये एवं संबंधित ट्रेड में प्रशिक्षण हेतु न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता होना आवश्यक है। श्रम पदाधिकारी श्री के के गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण हेतु उपलब्ध सीट के आधार पर प्राप्त आवेदनों की जांच, सत्यापन एवं परीक्षण के उपरांत पात्र हितग्राहियों का चयन किया जायेगा। प्रशिक्षण 31 जुलाई 2013 से संभावित है। बिजावर प्रशिक्षण केंद्र से 33 हितग्राहियों के प्रशिक्षण प्राप्त करने की जानकारी केंद्र द्वारा दी गयी है। साथ ही छतरपुर में भी हितग्राहियों एवं सीट्स की उपलब्धता के आधार पर प्रशिक्षण केंद्र प्रारंभ किया जा सकता है। इच्छुक प्रशिक्षणार्थी 30 जुलाई को सायं 5 बजे तक फिटर एवं इलेक्ट्रिशियन ट्रेड हेतु एवन प्रशिक्षण संस्थान बिजावर तथा अन्य ट्रेड के लिये श्रम कार्यालय, छतरपुर में आवेदन जमा कर सकते हैं। प्रशिक्षण के संबंध में ज्यादा जानकारी के लिये मोबाइल नंबर 9407454415 एवं 8889902277 पर सम्पर्क किया जा सकता है। 

डाक मतपत्र जारी करने हेतु संशोधित दिशा निर्देश जारी

छतरपुर/25 जुलाई/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा डाक मतपत्रों के संबंध में निर्वाचन कर्मियों के डाटाबेस तैयार करने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। अब आयोग द्वारा 18 जून 2013 को जारी निर्देश के पैरा 5.5 में आंशिक संशोधन किया गया है, जिसके तहत अब डाटाबेस में कर्मचारियों के गृह जिले एवं विगत 4 वर्ष के दौरान एक ही जिले में 3 वर्ष अथवा अधिक समय तक पदस्थ रहने संबंधी जानकारी भी देना होगी। इस जानकारी को आयोग द्वारा स्थानांतरण नीति के अंतर्गत कर्मचारियों के स्थानांतरण में उपयोग किया जायेगा। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा जिले के समस्त अधिकारियों को अद्यतन जानकारी जिला सूचना एवं विज्ञान केंद्र में भिजवाकर कलेक्टर कार्यालय को अवगत कराने के निर्देश दिये हैं। 

शिविरों के माध्यम से वितरित किये जायेंगे किसान क्रेडिट कार्ड

छतरपुर/25 जुलाई/राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने जिले के समस्त तहसीलदारों को पात्र किसानों को शिविरों के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। इन शिविरों का आयोजन राजस्व निरीक्षक मंडलवार होगा। छतरपुर तहसील के छतरपुर व महेबा में 1 से 14 अगस्त तक एवं ईशानगर में 16 से 27 अगस्त तक होगा। इसी प्रकार नौगांव तहसील के नौगांव में 1 से 14 अगस्त तक एवं लुगासी में 16 से 27 अगस्त तक, महाराजपुर तहसील के महाराजपुर में 1 से 14 अगस्त तक एवं गढ़ीमलहरा में 16 से 27 अगस्त तक, राजनगर तहसील के ललपुर में 1 से 14 अगस्त, राजनगर में 16 से 27 अगस्त, बसारी में 1 से 14 अगस्त एवं चंद्रनगर में 16 से 27 अगस्त तक, बिजावर तहसील के बिजावर में 1 से 14 अगस्त एवं देवरा में 16 से 27 अगस्त तक, बड़ामलहरा तहसील के बड़ामलहरा में 1 से 14 अगस्त एवं सड़वा में 16 से 27 अगस्त तक, घुवारा तहसील के घुवारा में 1 से 14 अगस्त एवं भगवां में 16 से 27 अगस्त तक, बक्स्वाहा तहसील के बक्स्वाहा में 1 से 14 अगस्त एवं बम्हौरी में 16 से 27 अगस्त तक, लवकुशनगर तहसील के लवकुशनगर में 1 से 14 अगस्त एवं पठा में 16 से 27 अगस्त तक, चंदला तहसील के चंदला में 1 से 14 अगस्त एवं बछौन में 16 से 27 अगस्त तक तथा गौरिहार तहसील के अंतर्गत जुझारनगर में 1 से 14 अगस्त, गौरिहार में 16 से 27 अगस्त एवं सरबई में 25 से 31 अगस्त तक केसीसी वितरण हेतु शिविर आयोजित होंगे। शिविर में केसीसी वितरण तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी, कृषि विभाग एवं बैंकों के अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति में होगा। समस्त तहसीलदारों को किसान क्रेडिट कार्ड देने से शेष रहे पात्र किसानों की सूची संबंधित क्षेत्रीय बैंक को तत्काल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये गये हैं। 

जिले में 564.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज
छतरपुर/25 जुलाई/जिले में इस वर्ष अब तक 564.8 मिमी औसत वर्षा हुई है। जिले में स्थापित वर्षा मापी केन्द्रों में आंकी गई वर्षा के रिकार्ड के अनुसार एक जून से आज दिनांक तक बड़ामलहरा केन्द्र पर सर्वाधिक 886.8 मिमी वर्षा हुई है। अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में स्थापित विभिन्न वर्षा केन्द्रों में से 1 जून से आज दिनांक तक दर्ज रिकार्ड के अनुसार छतरपुर केन्द्र में 476.9 मिमी, लवकुशनगर में 606 मिमी, बिजावर में 452.5 मिमी, नौगांव में 544.4 मिमी, राजनगर में 549.7 मिमी, गौरिहार में 470.2 मिमी एवं बक्स्वाहा में 531.8 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।  

कोई टिप्पणी नहीं: