छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर ( 31 जुलाई ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 31 जुलाई 2013

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर ( 31 जुलाई )

मीटर रीडर्स संघ की चयन सूची जारी करने की, की मांग-नूतन सोनी
छतरपुर! मीटर रीडर्स संघ जिलाध्यक्ष नूतन सोनी एवं संभागीय अध्यक्ष जगदीश दुबे ने संयुक्त रूप से जारी प्रेस विज्ञप्ति में चयन सूची जारी करने की मांग की है। विद्युत विभाग के अधीक्षण यंत्री को पत्र लिखकर सूची शीघ्र जारी करने की मांग की गई है। साथ ही उन्होनं वर्तमान में कार्यरत् मीटर वाचकों को यथा स्थन रखते हुए सही समय पर मानदेय दिलाये जाने हेतु पत्र लिखा। ज्ञापन में मीटर वाचकों की चयन सूची 7 दिवस में जारी करने की मांग की है। यदि सूची जारी नहीं होती तो मीटर रीडर्स संघ उम्र आंदोलन करने हेतु बाध्य हो जावेगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विद्युत विभाग छतरपुर की होगी। साथ ही मीटर रीडर्स संघ द्वारा संगठन का कार्य सुचारू रूप से संचालित करने हेतु भवन की मांग की है।

कलेक्टर ने बड़ामलहरा एवं घुवारा क्षेत्र में किया औचक भ्रमण 
एक शिक्षिका निलंबित, दूसरी को शोकाज एवं स्वसहायता समूह को नोटिस

छतरपुर/31 जुलाई/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने आज बड़ामलहरा एवं घुवारा क्षेत्र में औचक भ्रमण किया। उन्होंने क्षेत्र में मौके पर रूबरू होकर विभिन्न शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की वास्तविकता जानी। कलेक्टर का जिले में लगातार औचक भ्रमण होने से हड़कंप की स्थिति बनी हुयी है। उनके द्वारा कर्मचारियों की लापरवाही पर तत्काल कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने अपने भ्रमण के दौरान बड़ामलहरा विकासखण्ड के अंतर्गत शासकीय उन्नत प्राथमिक शिक्षा गारंटी शाला पटपुरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उक्त शाला में सहायक अध्यापक श्रीमती सुनीता द्विवेदी अनुपस्थित पायी गयीं। शाला में संविदा शिक्षक श्री बाल किशन विश्वकर्मा उपस्थित थे, किंतु बच्चे उपस्थित नहीं थे और न ही वहां मध्यान्ह भोजन बनाया गया था। कलेक्टर ने अनुपस्थित शिक्षिका श्रीमती सुनीता द्विवेदी को आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसी तरह उन्होंने शासकीय माध्यमिक शाला राजापुर का निरीक्षण किया, जहां अध्यापक श्रीमती वीणा अवस्थी बिना अवकाश आवेदन के अनुपस्थित पायी गयीं। इस लापरवाही पर कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने शिक्षिका वीणा अवस्थी को दो वेतनवृद्धि रोके जाने के लिये कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने शासकीय माध्यमिक शाला लिधौरा का निरीक्षण किया तो पाया कि उक्त शाला में मध्यान्ह भोजन नहीं बना है। इस पर उन्होंने मां दुर्गा स्वसहायता समूह को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने ग्राम सेंधपा में भी शाला का निरीक्षण किया, जहां शिक्षकों द्वारा बताया गया कि शाला के लिये ग्राम पंचायत द्वारा बनवायी गयी नई बिल्डिंग विगत 3 वर्षों से हैण्डओवर नहीं की गयी है। इस पर कलेक्टर ने बिल्डिंग को उपयोग में लिये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सेवा सहकारी समिति मर्यादित सेंधपा का भी निरीक्षण किया।

सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्रों का निरीक्षण 

कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने अपने भ्रमण के दौरान बड़ामलहरा एवं घुवारा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों में साफ-सफाई रखने के विशेष निर्देश दिये। उन्होंने संविदा स्टाॅफ को बढ़ाकर सफाई कराने के लिये चिकित्सकों को निर्देशित किया। उन्होंने बड़ामलहरा में एनआरसी का भी जायजा लिया।

तहसील कार्यालय का निरीक्षण 
           
कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने तहसील कार्यालय घुवारा का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने तहसीलदार श्री फेरन सिंह रूगर को अतिक्रमण न हटाने वालों के खिलाफ सिविल जेल की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिले में यदि कोई शासकीय राशन दुकानों से कालाबाजारी करेगा तो उस कर्मचारी को जेल भेजने की कार्यवाही की जायेगी। तहसील कार्यालय में एक ग्रामीण ने ग्राम बंधा में मध्यान्ह भोजन में गड़बड़ी की शिकायत की, जिसकी जांच के लिये तहसीलदार को निर्देश दिये गये। उन्होंने इसके बाद घुवारा के आगे धसान नदी तक पहुंचकर बाढ़ के कारण पानी भरने आदि की जानकारी ली। इस अवसर पर एसडीएम  श्री बी के पाण्डेय, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री नारायण शर्मा, तहसीलदार श्री फेरन सिंह रूगर सहित अन्य अधिकारी मौज्ूाद थे।

अधिकाधिक विद्यार्थियों को स्वीकृत करें ऋण: कलेक्टर 
जिला पंचायत में शिक्षा ऋण शिविर सम्पन्न

छतरपुर/31 जुलाई/जिला पंचायत सभाकक्ष में आज शिक्षा ऋण शिविर का आयोजन किया गया। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने शिविर में अधिकाधिक विद्यार्थियों को ऋण स्वीकृत करने के संबंध में बैंकर्स को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शासन की योजना के तहत विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हासिल करने के लिये बैंक सहयोग कर रहे हैं। प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक चले इस शिविर में कुल 54 प्रकरण पंजीकृत किये गये थे। इनमें से 15 विद्यार्थियों के ऋण प्रकरण स्वीकृत कर 43 लाख 40 हजार रूपये की ऋण राशि स्वीकृत की गयी। जिन छात्र-छात्राओं के ऋण प्रकरण स्वीकृत नहीं किये जा सके, उन्हें बैंक में सम्पूर्ण दस्तावेजों के साथ आने के लिये कहा गया है।

   

कोई टिप्पणी नहीं: