वैष्णोदेवी के लिए दतिया स्टेशन से समारोह पूर्वक रवाना किये गये तीर्थ यात्री
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत् दतिया से वैष्णोदेवी के लिए तीर्थ यात्रियों को रवाना किया गया। स्टेशन दतिया पर तीर्थ यात्रियों को पुष्पहार पहनाकर व तिलक लगाकर विदा किया गया। समारोह अवसर पर एसडीएम दतिया श्री कमलेश भागर्व, समाजसेवी सर्वश्री संतोष कटारे, प्रशांत ढेंगुला, मनमोहन तिवारी, तहसीलदार श्री संतोष तिवारी, नायव तहसीलदार श्री एम.एल शर्मा आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपस्थित जन को संबोधित करते हुए श्री संतोष कटारे ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा अनेक जन कल्याणकारी योजनायें चलाई जा रही है जिसमें मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन बहुत ही अच्छी योजना इस योजना उन बुर्जुगों को लाभ मिल रहा है जो अभी तक किसी कारण बस तीर्थ यात्रा नही कर सके। मध्यप्रदेश सरकार का उददेश्य है कि प्रदेश का चहुमुखी विकास हो जिसमें प्रदेश के नागरिकों का आध्यात्मिक और मानसिक विकास है। एसडीएम दतिया श्री कमलेश भागर्व ने तीर्थ यात्रियों को समझाईस देते हुए कहा कि तीर्थ यात्री रेल में खान पान आदि की सभी व्यवस्थाऐं है सुरक्षा एवं आवश्यक सहयोग के लिए गार्ड व अनुरक्षकों की डयूटी लगाई गई है जो कि हर प्रकार से आपकी मदद करेंगे। सभी तीर्थ यात्री अनुरक्षकों की बातों का पालन करें और रास्तें में कही न उतरें। तीर्थ यात्री आवश्यक सामग्री दवाईयां वगेरह, पहनने ओढने के कपडे आपने साथ लें जाये ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होने सभी की सुखद और मंगलमय यात्रा की कामना की।
मख्यमंत्री शिक्षा ऋण गांरटी में 111 प्रकरण स्वीकृत
मध्यप्रदेश शासन की शिक्षा ऋण गारंटी योजना के तहत् जिले में ऋण शिक्षा मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 111 प्रकरण स्वीकृत किये गये। जिला कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे द्वारा गहोई वाटिका पहुंचकर शिक्षा ऋण मेले में व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अत्यतन स्थिति की जानकारी ली। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप माकिन, एलडीएम श्री सुरेश दत्त शर्मा तथा विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.जी. शुक्ला ने बताया कि सभी हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के प्राचार्यो के माध्यम से छात्र छात्राओं को योजना का लाभ लेने की सूचना दी गई थी जिसके तहत् जरूरत मंद लोगों के प्रकरण स्वीकृत किये गये। एलडीएम श्री सुरेश दत्त शर्मा ने बताया कि स्टेट बैंक आॅफ इंडिया, जिले के अग्रणी बैंक पंजाब नेशनल बैंक, ऐक्सिस बैंक, सेंट्रल बैंक, आर.आर.बी बैंक तथा अन्य बैंकों द्वारा ऋ़ण मेले में भाग लेकर अपने अपने स्टालों पर छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा ऋण के संबध में जानकारी दी। कागजादों की खाना पूर्ति कराई और ऋण स्वीकृत किये। शिक्षा ऋण मेले में जिन लोगों का विशेष सहयोग रहा उनमें सर्वश्री कुंज विहारी गोस्वामी, बीआरसी सियाराम शर्मा, बीएसी संजीव विश्वदेवा, संतोष अग्रवाल, प्रदीप जैन, ऋषिकेश श्रीवास्तव, आनंद श्रीवास्तव, प्राचार्य सिविल लाईन हाईस्कूल डा. अनीता शर्मा आदि उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा जिले के तीन दिवसीय प्रवास पर रहेंगे
मध्य प्रदेश शासन के विधि विधायी, संसदीय कार्य, आवास एवं लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा दिनांक 26 जुलाई 2013 से दिनांक 28 जुलाई 2013 तक जिले के तीन दिवसीय प्रवास पर रहते हुए विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दिनांक 26 जुलाई 2013 को आप रात्रि 1.05 बजे सचखंड एक्सप्रैस द्वारा भोपाल से डबरा जिला ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रात 6 बजे डबरा आगमन एवं निवास के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रात 8.30 बजे डबरा से दतिया के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रात 9 बजे दतिया निवास आगमन एवं आमजन से भेट एवं ग्राम बरधुआ (बसई) के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रात 11 बजे ग्राम बरधुआ आगमन एवं बरधुआ में इंटर काॅलेज के उदघाटन करेंगे। दोपहर 12 बजे ग्राम उरदना आगमन एवं माता मंदिर पर आमजन से भेट करेंगे। दोपहर 12.45 बजे बसई आगमन एवं बसई में आठइंजी बोर के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोहपर 1.30 बजे ग्राम लखनपुर पर श्री नत्थू पटेल के निवास पर भोजन एवं दतिया के लिए व्हायां झांसी से प्रस्थान करेंगे। सायं 4.30 बजे दतिया आगमन एवं निवास पर आयोजित रोजा अफतार के संबध में मुस्लिम समाज के साथ बैठक में भाग लेंगे। सायं 7 बजे सिआ समाज की मस्जिद पर आयोजित रोजा-अफतार में भाग लेंगे। सायं 7.30 बजे दतिया से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे। रात्रि 9.30 बजे ग्वालियर निवास पर पहुचेंगे एवं रात्रि विश्राम ग्वालियर में करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा दिनांक 27 जुलाई 2013 को प्रात 8 बजे ग्वालियर से दतिया के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रात 10 बजे दतिया आगमन एवं हरदौल मोहल्ला में आयोजित कुशवाहा समाज की बैठक में भाग लेंगे। प्रात 11 बजे दतिया शहर के अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। दोपहर 12 बजे दतिया में आयोजित अहिरवार समाज के यात्रा कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोहपर 12.15 बजे श्रीरामलला मंदिर असनई पर आयोजित सम्मानित पत्रकारों के साथ भोजन करेंगे। दोहपर 1.30 बजे से अपरान्ह 2.55 बजे तक दतिया निवास पर आपका समय आरक्षित रहेगा। सायं 4 बजे दतिया में आयोजित पाल समाज की बैठक में भाग लेंगे। सायं 5 बजे दतिया शहर के स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सायं 7 बजे भरतगढ की मस्जिद पर श्री पंकज शुक्ला द्वारा आयोजित रोजा अफतार के कार्यक्रम में भाग लेंगे। रात्रि 8 बजे अग्रसेन महाराज की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम में भाग लेंगे (अग्रसेन चैराहा बसे स्टेण्ड के पास) एवं दतिया निवास के लिए प्रस्थान करेंगे। रात्रि 9 बजे दतिया निवास आगमन एवं रात्रि विश्राम दतिया में करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा दिनांक 28 जुलाई 2013 को प्रात 9 बजे दतिया निवास पर आमजन से भेट करेंगे। प्रात 10 बजे बंसल इंडस्ट्रीज रामनगर झांसी रोड दतिया आयोजित मोगिया समाज की बैठक में भाग लेंगे। प्रात 11 बजे से दोपहर 12.10 बजे तक दतिया समाज के स्थानीय कार्यक्रमों मे ंभाग लेंगे। दोपहर 12.15 बजे रामलला दतिया पर आयोजित बैठक/भोजन एवं वापिस दतिया निवास पहुचेंगे। दोपहर 1.30 बज से अपरान्ह 2.55 बजे तक दतिया निवास पर आपका समय आरक्षित रहेगा। सायं 4 बजे नजियाई दतियामें बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में भाग लेंगे। सायं 4.30 बजे से सायं 7.30 बजे दतिया निवास पर आयोजित रोजा अफतार के कार्यक्रमों मे रहेंगे। रात्रि 9.30 बजे दतिया से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे। रात्रि 11.30 बजे ग्वालियर आगमन एवं भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। दिनांक 29 जुलाई 2013 को प्रात 5.25 बजे भोपाल आगमन एवं निवास के लिए प्रस्थान करेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा के मुख्यआतिथ में ग्राम बरधुआ में इंटरकाॅलेज का उद्घाटन करेंगे आज
मध्य प्रदेश शासन के विधि विधायी, संसदीय कार्य, आवास एवं लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में आज दिनांक 26 जुलाई 2013 को ग्राम बरधुआ में प्रात 11 बजे इंटर काॅलेज के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा जिले के तीन दिवसीय प्रवास पर रहेंगे
मध्य प्रदेश शासन के विधि विधायी, संसदीय कार्य, आवास एवं लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा दिनांक 26 जुलाई 2013 से दिनांक 28 जुलाई 2013 तक जिले के तीन दिवसीय प्रवास पर रहते हुए विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दिनांक 26 जुलाई 2013 को आप रात्रि 1.05 बजे सचखंड एक्सप्रैस द्वारा भोपाल से डबरा जिला ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रात 6 बजे डबरा आगमन एवं निवास के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रात 8.30 बजे डबरा से दतिया के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रात 9 बजे दतिया निवास आगमन एवं आमजन से भेट एवं ग्राम बरधुआ (बसई) के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रात 11 बजे ग्राम बरधुआ आगमन एवं बरधुआ में इंटर काॅलेज के उदघाटन करेंगे। दोपहर 12 बजे ग्राम उरदना आगमन एवं माता मंदिर पर आमजन से भेट करेंगे। दोपहर 12.45 बजे बसई आगमन एवं बसई में आठइंजी बोर के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोहपर 1.30 बजे ग्राम लखनपुर पर श्री नत्थू पटेल के निवास पर भोजन एवं दतिया के लिए व्हायां झांसी से प्रस्थान करेंगे। सायं 4.30 बजे दतिया आगमन एवं निवास पर आयोजित रोजा अफतार के संबध में मुस्लिम समाज के साथ बैठक में भाग लेंगे। सायं 7 बजे सिआ समाज की मस्जिद पर आयोजित रोजा-अफतार में भाग लेंगे। सायं 7.30 बजे दतिया से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे। रात्रि 9.30 बजे ग्वालियर निवास पर पहुचेंगे एवं रात्रि विश्राम ग्वालियर में करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा दिनांक 27 जुलाई 2013 को प्रात 8 बजे ग्वालियर से दतिया के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रात 10 बजे दतिया आगमन एवं हरदौल मोहल्ला में आयोजित कुशवाहा समाज की बैठक में भाग लेंगे। प्रात 11 बजे दतिया शहर के अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। दोपहर 12 बजे दतिया में आयोजित अहिरवार समाज के यात्रा कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोहपर 12.15 बजे श्रीरामलला मंदिर असनई पर आयोजित सम्मानित पत्रकारों के साथ भोजन करेंगे। दोहपर 1.30 बजे से अपरान्ह 2.55 बजे तक दतिया निवास पर आपका समय आरक्षित रहेगा। सायं 4 बजे दतिया में आयोजित पाल समाज की बैठक में भाग लेंगे। सायं 5 बजे दतिया शहर के स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सायं 7 बजे भरतगढ की मस्जिद पर श्री पंकज शुक्ला द्वारा आयोजित रोजा अफतार के कार्यक्रम में भाग लेंगे। रात्रि 8 बजे अग्रसेन महाराज की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम में भाग लेंगे (अग्रसेन चैराहा बसे स्टेण्ड के पास) एवं दतिया निवास के लिए प्रस्थान करेंगे। रात्रि 9 बजे दतिया निवास आगमन एवं रात्रि विश्राम दतिया में करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा दिनांक 28 जुलाई 2013 को प्रात 9 बजे दतिया निवास पर आमजन से भेट करेंगे। प्रात 10 बजे बंसल इंडस्ट्रीज रामनगर झांसी रोड दतिया आयोजित मोगिया समाज की बैठक में भाग लेंगे। प्रात 11 बजे से दोपहर 12.10 बजे तक दतिया समाज के स्थानीय कार्यक्रमों मे ंभाग लेंगे। दोपहर 12.15 बजे रामलला दतिया पर आयोजित बैठक/भोजन एवं वापिस दतिया निवास पहुचेंगे। दोपहर 1.30 बज से अपरान्ह 2.55 बजे तक दतिया निवास पर आपका समय आरक्षित रहेगा। सायं 4 बजे नजियाई दतियामें बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में भाग लेंगे। सायं 4.30 बजे से सायं 7.30 बजे दतिया निवास पर आयोजित रोजा अफतार के कार्यक्रमों मे रहेंगे। रात्रि 9.30 बजे दतिया से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे। रात्रि 11.30 बजे ग्वालियर आगमन एवं भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। दिनांक 29 जुलाई 2013 को प्रात 5.25 बजे भोपाल आगमन एवं निवास के लिए प्रस्थान करेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा के मुख्यआतिथ में ग्राम बरधुआ में इंटरकाॅलेज का उद्घाटन करेंगे आज
मध्य प्रदेश शासन के विधि विधायी, संसदीय कार्य, आवास एवं लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में आज दिनांक 26 जुलाई 2013 को ग्राम बरधुआ में प्रात 11 बजे इंटर काॅलेज के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें