बिहार के सारण जिले में मध्याह्न् भोजन से 23 बच्चों की हुई मौत के मामले को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को शिक्षा मंत्री पी.के. शाही के आवास पर जमकर हंगामा किया।
एनएसयूआई के छात्र शाही के पटना में सरकारी आवास पर पहुंचे और जमकर नारेबाजी और हंगामा किया। छात्र शाही से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने और ऐसा नहीं करने पर उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त किये जाने की मांग को लेकर हंगामा कर रहे थे।
गौरतलब है कि 16 जुलाई सारण के मशरख प्रखंड के धर्मासतीगंडामन गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में मध्याह्न् भोजन के खाने से 23 बच्चों की मौत हो गयी थी तथा कई बच्चों बीमार हो गये थे।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें