गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब ने किसान हित के लिए सरकार को लिखा पत्र - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 4 जुलाई 2013

गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब ने किसान हित के लिए सरकार को लिखा पत्र

छतरपुर -समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर कर भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों के संदेश को लेकर मध्य प्रदेश के अंदर संचालित सामाजिक संस्था गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब के माध्यम से प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया सोशल मीडिया एवं साहित्यकारों को एक मंच पर लाकर उनका सम्मान एवं अधिकार प्रदान कराने बाली संस्था जनता की आवाज भी उठाने का कार्य कर रही है । इसी क्रम में मध्य प्रदेश सरकार को समय समय पर ज्ञापन एवं माॅग पत्र भेजकर सरकार से समस्याओं का हल कराने की पहल कर रही है । जन समस्याओं को उठाने के लिए संस्था अपना कार्य कर रही है । 
                   
गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब-संस्था के प्रदेश अध्यक्ष संतोष गंगेले ने मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान को ज्ञापन भेजकर चुनाव के पूर्व प्रदेष के पत्रकारों की पंचायत बुलाने की माॅग की साथ ही एक सुझाव भी दिया है कि मध्य प्रदेश के 50 जिला है सभी जिला मुख्यालय पर  पत्रकार भवन का निमार्ण सरकारी पैसा से कराया जावे जिससे जिला जन सम्पर्क कार्यालय के साथ साथ प्रदेश में संचालित सभी पत्रकार संगठनों की मासिक बैठके, मंत्री जी की मीटिंग, जिला अधिकारियों की पत्रकार वार्तायें, पत्रकार सम्मेलन कराने के लिए एक ही स्थान रहेगा जिससे सभी पत्रकार साथी एक साथ बैठ कर अपनी समस्याअें का निराकरण करेगें तथा जिला के विकाश की गति विविधओं को सही रूपसे संचालित करने का उचित निर्धारित स्थान होगा । गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब-संस्था ने मध्य प्रदेश के अंदर नगर एवं ग्राम रक्षा समितिओं के सदस्यों को पुलिस बल के साथ सहयोगी सुरक्षा कर्मी का स्थान देकर कम से कम पन्द्ररह सौ रू0 मासिक मानदेय भत्ता प्रदान कराने की माॅग दोहराई , मध्य प्रदेश के अंदर किसानों व्दारा अल्प कालीन ऋण लिया जाता है जिसे किसानों के खाते में दर्ज कर दिया जाता है जिससे वह अपनी संपत्ति को अन्य कहीं रहन व बै नही कर पाते है, उनकी खसरा खतौनी में दर्ज कर देते है जो पंजीयन एक्ट अधिनियम के विरूध्द है , प्रत्येक किसान की संपत्ति बिक्रय होने या नामान्तरण बारसान करने के बाद रिकार्ड दर्ज नही हो रहे है जिसकी समय सीमा निर्धारित की जावे । इंटरनेट पर किसानों का राजस्व रिकार्ड आज तक सही दर्ज नही हो पा रहा है , हल्का पटवारियों की मनमानी के चलते रिकार्ड दुरस्त नही है जबकि तहसीलदार अपनी तहसील का रिकार्ड सही होने की जानकारी देते है वास्तविकता मैदानी कुछ और ही है । गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब-संस्था ने प्रदेश के अंदर प्रत्येक जिला, तहसील स्तर पर अपराध कम करने के जन सहयेाग से स्कूल कालेज, प्रमुख संरकारी संस्थाओं, बैंकों , प्रमुख चैराहों पर पर सी सी केमरे लगाये जाने की माॅग भी की है जिससे अपराधों को जल्दी पकड़ा जा सकेगा साथ ही अपराधिओं की पहचान हो सकेगी , दुघर्टनाये भी कम होगी । 

गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब के प्रदेशाध्यक्ष संतोष गंगेले ने बताया कि भोपाल समाचार सेवा एवं एमपी मिरर पत्रिका के संपादक श्री पवन देवलिया जी को संरक्षक  है , भोपाल संभाग का प्रभार भोपाल से प्रकाशित दैनिक राज-एम्सप्रेस कार्यालय समाचार प्रभारी श्री प्रवीण श्रीवास्तव (टीकमगढ़ बालो) को  भोपाल की कमान दी गई हे।  भोपाल संभाग के सचिव श्री मुकेश शर्मा दैनिक नई दुनिया, महामंत्री श्री गजराजसिंह मीणा, दैनिक जन जन जागरण राजगढ, तथा राजगढ़ जिला अध्यक्ष पद पर श्री माखन बिजयवर्गीय, (राज एक्प्रेस)सीहोर से श्री श्रीनिवास उर्फ सोनू चैवे, श्री मथुरा प्रसाद परमार, गुना जिला का प्रभारी श्री मनोज शिवहरे, हरदा श्री प्रमोद सोमानी (दे0 जन जन जागरण) नर्मदा पुरम से श्री राम किशोर पंवार, श्री संजय शुक्ला को  बैतूल का अध्यक्ष नियुक्त किया  गया है । इंदोर संभाग में श्री अनिल श्रीवास्तव, बडवानी में श्री लोकभानु सिंह को अध्यक्ष बनाया गया है श्योपुर का श्री स्वदेश भारव्दाज, पन्ना जिला का श्री पंचम लाल नामदेव,, खण्डवा में श्री संजय रैकवार , दमोह जिला केलिए श्री राज पाठक उर्फ राजा भैया, भिन्ड में श्री अमित श्रीवास्तव आलमपुर , टीकमगढ़ जिला अध्यक्ष पद पर श्री बिनय त्रिपाठी , सागर संभागीय सचिव श्री प्रशान्त चंसौरिया को बनाया गया है  टीकमगढ़ जिला की तहसील स्तर पर गठन किया गया है जिसमें श्री ं दीपक गुप्ता निवाड़ी , श्री दिनेश गंगेले ओरछा, श्री हरगोविन्द विश्वकर्मा पलेरा श्री शिवकुमार गुप्ता जैरोन को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है । मध्य प्रदेश के अन्य जिलो केलिए प्रतिभावान, समाजसेवा के लिए समर्पित, मानव कल्याण के हितों के साथ साथ देश प्रेमी व भारतीय संस्कृति संस्कारों को बचाने बाले गणेश शंकर विद्यार्थी के जीवन से प्रभावित पत्रकारों, साहित्यकारों की तलाश की जा रही है । 

प्रदेशाध्यक्ष संतोष गंगेले ने प्रदेश के पत्रकारों से अपील करते हुये कहा कि वह किसी भी संगठन में रहते हुये भी गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेम क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्य बनकर समाज केलिए अपना योगदान दे सकते हे ।  साथ ही उन्हाने  बताया कि सागर ,ग्वालियर, जबलपुर,  उज्जेन,  के लिए अनेक आवेदन पत्र प्राप्त हो रहे है जिनकी नियुक्तियों केलिए कमेटी बिचार कर रहे है । 

कोई टिप्पणी नहीं: