हॉलीवुड अभिनेत्री क्रिस्टीन स्टीवर्ट को पिछले दिनों हवाईअड्डे पर अकेले देखा गया। स्टीवर्ट बेहद गंभीर और दुखी दिखाई दे रही थीं। दूसरी तरफ उनके पूर्व पुरुष मित्र रॉबर्ट पैटिंसन के बारे में खबर है कि वह किसी अज्ञात महिला के साथ सप्ताहांत का आनन्द ले रहे थे। स्टीवर्ट ने मई महीने में पैटिंसन से अलगाव होने के बाद से खुद को काम में ज्यादा व्यस्त कर लिया है। हाल ही में उन्होंने फिल्म 'स्नोह्वाइट एंड हंट्समैन' के अगले संस्करण में काम करने घोषणा की। फिल्म के पहले संस्करण के निर्देशक रूपर्ट सैंडर्स से उनके गुप्त रिश्ते के उजागर होने के बाद पैटिंसन और स्टीवर्ट में दूरियां बढ़ी थीं।
वेबसाइट 'द सन डॉट को डॉट यूके' के अनुसार पैटिंसन को सप्ताहांत में खरीदारी करते और एक अजनबी महिला के साथ गाड़ी में देखा गया। पैटिंसन महिला को अपने साथ घर भी ले गए।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें