मिड-डे मील घटना बीजेपी और आरजेडी की साजिश : नीतीश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 23 जुलाई 2013

मिड-डे मील घटना बीजेपी और आरजेडी की साजिश : नीतीश

बिहार के छपरा में मिड-डे मील से बच्चों की मौत के बाद 'अंडरग्राउंड' हुए नीतीश कुमार ने चुप्पी तोड़ते हुए इसे बीजेपी और आरजेडी की साजिश करार दिया है। नीतीश ने आरोप लगाया कि बीजेपी और आरजेडी के बीच इस घटना का राजनीतिक लाभ उठाने के लिए गुप्त समझौता है। उधर, बिहार पुलिस ने मिड-डे मील के बारे में अफवाह फैलाने पर बीजेपी के दो विधायकों पर केस दर्ज किया है। 

मेरे सब्र की परीक्षा न लोः पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा, 'छपरा की घटना आरजेडी और बीजेपी की साजिश का हिस्सा है। इस तरह की साजिश करके विपक्ष मेरे सब्र का इम्तिहान न ले।' उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक रिपोर्ट में मिड-डे मील में जहर मिलाने की बात की पुष्टि हुई है।

जनता दल (यूनाइटेड) के प्रवक्ता राजीव रंजन ने नीतीश कुमार के हवाले से कहा, 'मिड डे मील में कीटनाशक होने की बात बताने वाली फॉरेंसिक साइंस प्रयोगशाला ने हमारी इस आशंका को और पुष्ट कर दिया है कि सारण में पिछले हफ्ते एक स्कूल में हुई त्रासदी के पीछे एक षडयंत्र था। उन्होंने कहा, 'बोधगया में विस्फोट और छपरा मिड डे मील की दुखद घटना के बाद बीजेपी और आरजेडी के बीच समझौता काफी स्पष्ट है। आरजेडी और बीजेपी ने दोनों घटनाओं के बाद एक साथ बंद का आह्वान किया और इससे उनके बीच गुप्त समझौते की पुष्टि होती है।'

गया पुलिस ने बीजेपी विधायक प्रेम कुमार और श्याम देव पासवान के खिलाफ मिड-डे मील के बारे में अफवाह फैलाने का केस दर्ज किया है। उन पर गया के बाराचट्टी में बच्चों को जबरन बीमार बताकर हॉस्पिटल में भर्ती कराने का आरोप है।

प्रिंसिपल के खिलाफ गैरजमानती वॉरंटः उधर,पुलिस ने मिड-डे मील से मौत के मामले में फरार चल रही स्कूल की प्रिंसिपल के खिलाफ गैर जमानती वॉरन्ट जारी कर दिया है। गौरतलब है कि पुलिस ने इस केस में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: