समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया मुलायम सिंह यादव को वामपंथियों के राष्ट्रव्यापी संघर्ष में महत्वपूर्ण सहयोगी बताते हुए माकपा के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार को कहा कि उनके साथ चर्चा की जाएगी और कार्यक्रम पर अन्य दलों के नेताओं से आने वाले दिनों में बातचीत की जाएगी। देश में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुकाबले एक विकल्प खड़ा करने के प्रयास में चार वामपंथी पार्टियां मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), फरवर्ड ब्लॉक और रेव्यूलेशनरी सोसलिस्ट पार्टी (आरएसपी) नई दिल्ली में 1 जुलाई को एक राष्ट्रीय सम्मेलन करने जा रहे हैं।
माकपा की केंद्रीय समिति के सदस्य गौतम देब ने कहा, "कल (सोमवार) को होने वाली बैठक अत्यंत महत्वपूर्ण है। बैठक में विभिन्न दलों के साथ तय विषयों पर चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम पर मुलायम सहित अन्य पार्टियों और नेताओं के साथ चर्चा की जाएगी।" उनका बयान सपा के नेता संजय डालमिया और माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य बुद्धदेव भट्टाचार्य के बीच हुई चर्चा के बाद आया। इस चर्चा के दौरान देब भी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें