स्वैच्छिक विद्युतीय भार घोषणा योजना नवम्बर 2013 तक
नरकटियागंज, विद्युत आपूर्ति उप मण्डल अभियन्ता कार्यालय के कनीय अभियन्ता पंकज कुमार ने स्पष्ट किया है कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के एक किलोवाट से ज्यादा विद्युतीय भार वाले उपभोक्ता, कार्यालय से सम्पर्क कर अपना प्रतिवेदन स्वेच्छा से दें, ताकि सहायक अभियन्ता इस बात की जाँचकर विभाग को अपना प्रतिवेदन दे सके। उपभोक्ता इस बात पर ध्यान दें कि विभाग को पर्याप्त राजस्व मिल सके, ताकि उन्हे निर्बाध विद्युत सुविधा मिलती रहे। कनीय अभियन्ता ने यह भी कहा कि नवम्बर 2013 तक स्वैच्छिक योजना लागू रहेगी। उसके उपरान्त विभागीय जाँच और औचक छापेमारी की योजना तैयार की जाएगी। औचक निरीक्षण व जाँच के क्रम में अधिक भार का उपयोग करते पाये जाने वाले उपभोक्ताओ के विद्युतीय उपकरण जब्त कर लिये जाएँगे। उनके विरूद्ध बिहार राज्य विद्युत विभाग के विभिन्न कानून के धाराओ के अन्तर्गत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पंचायत डाक संचार सेवा केन्द्रो पर टिकट नही ंमिलने से लोग परेशान
नरकटियागंज, नरकटियागंज डाकघर मंे डाक टिकट का घोर आभाव है। जिसके कारण कई परिवार के समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। गौरतलब हे कि आम लोगो को टिकट नहीं रहने पर कोई खास परेशानी नहीं हो रही है, उन्हे फ्रैंकिंग मशीन द्वारा सेवा मुहैया कराया जा रहा है। डाकघर के अधिकारी बताते है कि डाक टिकट की पर्याप्त उपलब्धता नहीं होने से पंचायत डाक संचार सेवा के कर्मियों को टिकट नहीं मिलने से गाँव के गरीब लोगो को विशेष परेशानी हो रही है। गौरतलब है कि डाकघर से जुड़े मंझरिया पंचायत, जयमंगलापुर, चेंगवना और हरसरी पंचायत संचार सेवा के लोगो को डाक टिकट नहीं मिल रहा है। जिसके कारण उपर्युक्त गाँव व पंचायत से जुडे हजारों लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस बाबत उप डाकपाल महम्मद मनीर का कहना है कि कई बार विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र दिया गया, लेकिन टिकट नहीं मिल सका है, हालाकि उम्मीद रखे कि रमजान बाद टिकट आ जायेगा।
ओवर लोड गाडि़याँ व अवैध टैम्पू स्टैण्ड के कारण सड़क जाम से परेशानी
नरकटियागंज, नगर परिषद के व्यस्ततम चैराहा हाई स्कूल चैक पर टैम्पू स्टैण्ड होने से लोगो को काफी सुविधा मिली। परन्तु टैम्पू स्टैण्ड के व्यवस्थित नहीं होने से आए दिन जाम के हालात उत्पन्न होते रहते हैं। टैम्पू चालकों के अलावे मिनी टैक्सी, पीकअप भान, मैजिक भान वगैरह के सड़क के किनारे लगा कर अनावश्यक रूप से सड़क यातायात को बाधित करने का काम लगभग प्रतिदिन होता रहता है। कभी-कभी तो शिकारपुर थाना ही टैम्पू स्टैण्ड के रूप में तब्दिल दिखता है। सड़क पर ओवर लोड गाडि़यों के आने व टैम्पू के इधर-उधर नहीं करने को लेकर घंटो सड़क जाम के हालात उत्पन्न हो जाते है। सोमवार की सुबह साढे नौ बजे से पौने ग्यारह बजे तक चीनी मिल का बगास ओवरलोड कर निकले दो ट्रको ने तो पूरी ट्राॅफिक व्यवस्था चरमरा दिया। स्कूल जाने वाली छात्राएँ, बच्चे, अस्पताल जाने वाले मरीज व अन्य आवश्यक कार्य में लगे लोग व वाहन घण्टों जाम में फँसे रहे। चीनी मिल के सीजन में ओवरलोड ट्रक के रोके जाने के बाद चीनी मिल प्रबंधन ने शिकारपुर पुलिस को निःशुल्क विद्युत आपूर्ति मुहैया कराकर फिर संे ओवरलोड ट्रक के परिचालन की कथित मौन स्वीकृति ले ली, जिसका खामियाजा नरकटियागज के लोग भुगतते रहे है और भुगतेंगे।
(अवधेश कुमार शर्मा)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें