झारखंड के हजारीबाग जिले में राष्ट्रीय तापीय विद्युत निगम (एनटीपीसी) के आगामी संयंत्र के निर्माण का विरोध कर रहे एक व्यक्ति की निर्माण स्थल के नजदीक मंगलवार को हुई झड़प में मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस के अनुसार, ठेकेदार के सुरक्षा गार्ड द्वारा गोली मारे जाने के बाद प्रदर्शनकारी की मौत हो गई, जबकि स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि प्रदर्शनकारी व्यक्ति की मृत्यु पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी में हुई।
रांची से 110 किलोमीटर दूर हजारीबाग में एनटीपीसी की इस परियोजना के कार्यालय का निर्माण कार्य मंगलवार को शुरू हुआ। परियोजना के ठेकेदार निर्माण स्थल पर ही मौजूद थे। तभी परियोजना के लिए आवंटित जमीनों का मुआवजा कम मिलने के कारण किसानों का एक समूह संयंत्र निर्माण का विरोध करने वहीं पहुंचा, और उनके बीच झड़प हो गई।
घटनास्थल पर पुलिस भी पहुंच गई तथा गांववालों को तितर-बितर करने के लिए तथा मारपीट को रोकने के लिए उसने हवा में गोलियां चलाईं। इस झड़प में चार व्यक्ति घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। व्यवस्था बनाए रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कानून घटनास्थल पर ही डेरा डाल दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें