किए गए अच्छे कार्यो का श्रेय लेना सीखें -आयुक्त श्री सिंह
- 20 से अधिक विभागों की समीक्षा की संभागायुक्त श्री एस.बी.सिंह ने
राजगढ 25 जुलाई/आयुक्त भोपाल संभाग भोपाल संभाग श्री एस.बी.सिंह ने जिले के अधिकारियों से कहा है कि वे किये गये अच्छे कार्याे का श्रेय लेना भी सीखेे। उन्होने कहा की इस उद्देश्य से अपने मैदानी अमले को सही रिर्पोटिंग करना भी सिखाएं। संभागायुक्त श्री सिंह यहां जिला कार्यालय में जिले के 20 से अधिक विभागों की विभागीय योजनाओं और निर्माण कार्याे की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में कलेक्टर श्री आनन्द शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री इलैया राजा टी सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे। निर्माण कार्याे की समीक्षा के दौरान आर.ई.एस., पी.डब्ल्यू.ड़ी. और पी.आई.यू. के कार्यपालन यंत्रियों को निर्देशित किया की निर्माण कार्य समय सीमा में पूरे हो, संबंधित अधिकारी स्थल भ्रमण करें, वास्तविक स्थिति जाने एवं नियमित माॅनिटीरिंग करें। उन्होने कहा की ऐसे स्कूल भवन जो पूर्ण हो चुके है, में 15 अगस्त 2013 से स्कूल लगने प्रारम्भ हो। इसी प्रकार उन्होनें आंगनबाड़ी केन्द्र भवन 2000 वर्ग फिट क्षेत्र से कम में नहीं बनाये जाने के निर्देश दिये तथा कहा की आंगनबाड़ी केन्द्र भवन यथा संभव स्कूलों के पास हों। स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा के द्वौरान आयुक्त श्री सिंह ने निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण, यूनिफॅार्म और सायकिल वितरण की समीक्षा के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी एवं परियोजना समन्वयक को निर्देशित किया की जिन छात्रों के खातों में सायकिल क्रय करने राशि जमा कराई जा चुकी है यदि वे एक माह के अन्दर सायकिल क्रय नहीं करते है तो उनसे राशि की वसूली की कार्यवाही की जाये। उन्होने जिले में निरन्तर हो रही वर्षा के मद्देनजर फसलों में होने वाले प्रभावों की जानकारी उपसंचालक कृषि से ली। उन्होने किसान भाईयों को फसल के बचाव के लिये सम सामयिक सलाह निरन्तर जारी करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार उन्होने धनियां की फसल को बीमा कवच प्रदान करने के लिये अधिसूचित कराने आवश्यक कार्रवाई करने एवं रबी फसल सीजन में खाद की उपलब्धता बनी रहे इस हेतु अभी से आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश उपसंचालक कृषि को दिये।
प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा आज सारंगपुर,ब्यावरा एवं नरसिंहगढ आएंगे
राजगढ 25 जुलाई /प्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा कौशल विकास,संस्कृति,धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा 26 जुलाई, 2013 को जिले के नगर नरसिंहगढ,ब्यावरा, पचोर एवं सारंगपुर आएंगे एवं स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे । प्रभारी मंत्री श्री शर्मा 26 जुलाई को कार द्वारा शाम 4 बजे सारंगपुर, 4.30 बजे ब्यावरा एवं शाम 5.30 बजे नरसिंहगढ आएंगे एवं स्थानीय कार्यक्रमों शामिल होने उपरांत शाम 6.30 बजे भोपाल के प्रस्थित हो जाएंगे ।
आयुक्त श्री सिंह ने मतगणा स्थल एवं दृढ कक्ष का अवलोकन किया
राजगढ 25 जुलाई /आयुक्त भोपाल संभाग श्री एस.बी.सिंह द्वारा जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम एवं महाविजालय के बेडमिन्टल हाॅल में क्रमशः मतगणा एवं दृढ कक्ष के लिए स्थल निरीक्षण किया । उन्होंने भीड नियंत्रण के प्रबंध, सुरक्षा ब्यवस्था, उद्घोषणा, क्लोज सर्किट केैमरे लगाए जाने आवश्यक निर्देश कलेक्टर श्री आनंद शर्मा को दिए । इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री इलैया राजा टी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री आर.पी अहिर भी साथ थे ।
समा.क्रमांक 88/7-2013
प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा आज सारंगपुर,ब्यावरा एवं नरसिंहगढ आएंगे
राजगढ 25 जुलाई /प्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा कौशल विकास,संस्कृति,धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा 26 जुलाई, 2013 को जिले के नगर नरसिंहगढ,ब्यावरा, पचोर एवं सारंगपुर आएंगे एवं स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे । प्रभारी मंत्री श्री शर्मा 26 जुलाई को कार द्वारा शाम 4 बजे सारंगपुर, 4.30 बजे ब्यावरा एवं शाम 5.30 बजे नरसिंहगढ आएंगे एवं स्थानीय कार्यक्रमों शामिल होने उपरांत शाम 6.30 बजे भोपाल के प्रस्थित हो जाएंगे ।
आयुक्त श्री सिंह ने मतगणा स्थल एवं दृढ कक्ष का अवलोकन किया
समा.क्रमांक 88/7-2013
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें