नक्सली गतिविधियों के लिए कुख्यात रहे बाराचट्टी में पिछले एक हफ्ते के अंदर दो वर्तमान एवं एक पूर्व विधायक पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पूर्व राजद विधायक विजय मांझी पर नंदु विश्वकर्मा नामक ग्रामीण ने धमकी व रंगदारी मांगने मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में विवाद की जड़ काहुदाग पंचायत के एक भूखंड का बड़ा हिस्सा बताया जाता है।
दूसरी सनसनीखेज घटनाक्रम में पूर्व मंत्री सह नगर विधायक डा. प्रेम कुमार और बोधगया विधायक डा. श्यामदेव पासवान पर छात्रों और अभिभावकों को उकसाने का आरोप मध्य विद्यालय कठौतिया के प्रभारी शिक्षक कामेश्वर यादव ने लगाया है। पांच दिनों के अंदर दो एफआईआर दर्ज होने में हाई प्रोफाइल लोगों का नामजद होना पुलिस के लिए भी सुलझाना जटिल समस्या बन गई है। एफआईआर को लेकर थाना क्षेत्र में चर्चाओं का दौर गर्म है। लोगों का कहना है कि अब तक नक्सलियों की गतिविधियों व उनके नामजद करने को लेकर चर्चाओं का दौर गरम रहता था, मगर हफ्ते भर में दो हाई प्रोफाइल एफआईआर पहली बार हुई है।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें