बॉलीवुड के जानेमाने संगीतकार ए.आर.रहमान भी अब फिल्मों का निर्माण कर सकते है। बॉलीवुड में चर्चा है कि भारतीय सिनेमा के संगीत को अंतर्राष्ट्रीयस्तर पर पहचान दिलाने वाले ए.आर.रहमान ने अब फिल्म निर्माण करने का निश्चय कर लिया है। बताया जाता है कि उनके बैनर का नाम 'वाय एम मूवीज' होगा। इस बैनर के तले रहमान हिंदी फिल्मों का निर्माण करेगें।
बताया जाता है कि रहमान अपने बैनर तले बनने वाली फिल्म का निर्माण इसी साल से शुरू कर सकते हैं। अपनी फिल्म के लिए रहमान इन दिनों निर्देशक और कलाकारों का चयन करने में व्यस्त हैं। हालांकि इस बात की अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें