भारत पाक क्रिकेट टीम को वीजा देने पर विचार करेगा. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 14 अगस्त 2013

भारत पाक क्रिकेट टीम को वीजा देने पर विचार करेगा.

विदेश मंत्री के प्रवक्ता सईद अकबरुद्दीन ने मंगलवार को कहा कि चैंपियंस लीग टी-20 टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को वीजा देने की मांग पर भारत सभी पहलुओं से विचार करेगा। 

अकबरुद्दीन ने बताया कि भारत से पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को वीजा देने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि अभी टूर्नामेंट के शुरू होने में एक महीने से भी अधिक का समय है और हमें अभी यह अनुरोध प्राप्त हुआ है। इस पर कोई निर्णय लेने से पहले हम सतर्कता से इसके सभी पहलुओं पर विचार करेंगे, इस संबंध में सभी से बातचीत करेंगे।

पिछले दिनों सीमा पर हुए संघर्ष विराम के उल्लंघन के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में खटास उत्पन्न हो गई है। पिछले गुरुवार, छह अगस्त को पाकिस्तानी सेना के विशेष सैनिकों द्वारा भारत-पाक नियंत्रण रेखा के नजदीक भारतीय चौकियों पर हमला कर पांच भारतीय सैनिकों की हत्या कर दिए जाने के बाद भारत में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश का माहौल है।
देश के प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने तो पाकिस्तान के साथ हर तरह की बातचीत को तुरंत रोक देने की मांग की है। पिछले कुछ दिनों में भारत और पाकिस्तान की सीमा पर संघर्ष विराम का कई बार उल्लंघन होने के कारण दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: