जम्मू कश्मीर के कर्फ्यूग्रस्त किश्तवाड़ जिले में सोमवार को ताजा संघर्ष में एक सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) समेत 10 लोग घायल हो गए। पुलिस ने कर्फ्यू का उल्लंघन कर हिदयाल जा रहे प्रदर्शनकारियों को जब रोकने की कोशिश की तब फिर उपद्रव शुरू हो गया। कर्फ्यू का चौथा दिन था।
झड़प होने पर पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए लाठियां चलायी और आंसू गैस के गोले दागे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए हवा में गोलियां भी चलायी गई।
झड़पों में एएसपी कुलबीर सिंह और एक सेलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल सहित छह लोग घायल हो गए। पिछली रात किश्तवाड़ के शालीमार इलाके में चार पुलिसकर्मी तब घायल हो गए थे जब अज्ञात लोगों ने उनके वाहन पर हमला कर उसमें आग लगा दी। हमलावर 10 वायरलेस सेट भी लेते गए। राज्य के गृह आयुक्त सुरेश कुमार ने बताया, किश्तवाड़ हिंसा के मामले में 10 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही और भी लोगों की गिरफ्तारी की प्रकिया चल रही है। एफआईआर दर्ज की गई है और आगे जांच की जा रही है।
हिंसा की छिटपुट घटना में कल शाम जम्मू में रायपुर चौक में एक गाड़ी में आग लगा दी गई और एक बच्चा घायल हो गया। जानीपुर, रायपुर और सुभाषनगर इलाके से पथराव की खबरें है लेकिन कोई घायल नहीं हुआ। खबरों के मुताबिक किश्तवाड़ में कुछ लोगों ने एक वाहन को आग के हवाले कर दिया।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें