- बी॰डी॰ काॅलेज में ‘‘छात्र सम्मेलन’’ में घुसकर असामाजिक तत्वों ने मचायी गुंडागर्दी, छात्र सम्मेलन के दौरान सेमिनार हाॅल के बाहर तथा सम्मेलन के पश्चात दो बार असामाजिक तत्वों ने किया ए॰आई॰एस॰एफ॰ के छात्रों पर हुआ हमला,
- डी॰एस॰पी॰ के नेतृत्व में पुलिस की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ सम्मेलन तथा दुबारा मारपीट की घटना,
- बी॰डी॰ काॅलेज इकाई का गठन, छात्र समागम तथा ए॰बी॰बी॰पी॰ से जुड़े ये हमलावर, घटना के विरोध में कल मनेगा प्रतिरोध दिवस
बी॰डी॰ काॅलेज, पटना:- आज बी॰डी॰ काॅलेज में ए॰आई॰एस॰एफ॰ द्वारा आयोजित ‘‘छात्र सम्मेलन’’ सह सेमिनार में असामाजिक तत्वों ने घुसकर जमकर गुंडागर्दी मचायी। सम्मेलन के दौरान सेमिनार हाॅल के बारह तथा सम्मेलन के पश्चात काॅलेज के बाहर दो बार असामाजिक तत्वों ने हमला किया। हमलावर छात्र समागम तथा ए॰बी॰वी॰पी॰ से जुड़े हुए थे। लगभग डेढ़ बजे अचानक असामाजिक तत्वों ने हाॅल के अंदर घुसकर लाइट, पंखा बंद कर सम्मेलन से छात्रों को बाहर निकालने लगे निकलने की धमकी देने लगे। ए॰आई॰एस॰एफ॰ के साथियों द्वारा पूछने पर हाॅल के ठीक बाहर बड़ी संख्या में मौजूद असामाजिक तत्वों ने 35-40 की संख्या में गोली मार देंगे, लाशे बिछा देंगे, भद्दी-भद्दी गालियाँ देते हुए रोड, लाठी-डंडे से जमकर मारपीट किया। उस वक्त हाॅल के अंदर मुख्य अतिथि प्रो॰ विनय कंठ का वक्तव्य चल रहा था। असामाजिक तत्वों ने भगत सिंह की तस्वीर लगी बैनर को जला दिया छात्रा के साथ छेड़खानी भी किया। हमलावारों के हमले से काॅलेज छात्र संघ के वि॰वि॰ प्रतिनिधि गोविन्द कुमार, अर्चना कुमारी अध्यक्ष अभिषेक आनन्द, अखिल गौरव, राज्य छात्रा संयोजिक मिन्नू कुमार, जिला छात्रा संयोजक निशा कुमारी, रौशन कुमार को चोटें आयी है। सम्मेलन के दौरान घटी घटना की सूचना दूरभाष पर मिलने पर सदल-बल पहुँचे सचिवालय डी॰एस॰पी॰ मनीष कुमार के पहुँचने पर स्थिति नियंत्रित हुई। पुलिस की बड़ी मौजूदगी में सम्मेलन संपन्न हुआ। सम्मेलन की समाप्ति पर काॅलेज से बाहर निकालने पर असामाजिक तत्वों ने कई बार मारपीट किया जिसमें पुलिस ने असामाजिक तत्वों को खदेड़ दिया।
संगठन के राज्य सचिव विश्वजीत कुमार ने लोकतांत्रिक ढ़ंग से आयोजित सम्मेलन पर हुए हमले को वीभत्स कार्रवाई करार दिया । सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि आजादी के पूर्व से ही संगठन लोकतांत्रिक एवं भयमुक्त समाज बनाने के लिए संघर्षरत रहा है। उन्होंने शिक्षा पर बढ़ते आक्रमण के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष का आह्वान करते हुए मगध वि॰वि॰ की सूरत बदलने की अपील की। शिक्षाविद प्रो॰ विनय कंठ ने कहा कि डाॅलर के मुकाबले रुपये की गिरते स्तर को बताते हुए निजीकरण-उदारीकरण- भूमंडलीयकरण के खिलाफ संघर्ष की अपील की। छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक आनन्द ने कल प्रतिरोध दिवस मनाने का ऐलान किया।
सर्वसम्मति से 41 सदस्यीय ए॰आई॰एस॰एफ॰ की काॅलेज इकाई गठन किया गया। जिसमें सह सचिव विद्याशंकर दुबे को कोषाध्यक्ष चुना गया। इस दौरान ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य सचिवमंडल सदस्य सुषील कुमार, जिला सचिव अकाष गौरव, महानगर अध्यक्ष उज्जवल कुमार, जिला उपाध्यक्ष महेष कुमार जिला सह सचिव संतोष कुमार नाहिद नाज, रुपेष कुमार, विकास, आषुतोष मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें