बिहार : विभिन्न जगहों पर आजादी का जश्न - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 16 अगस्त 2013

बिहार : विभिन्न जगहों पर आजादी का जश्न


  • जिलेबी की दुकानों पर भीड़, खुलेआम एलपीजी गैस का उपयोग

आज नागरिकों ने आजादी के 67 वां जश्न उमंग के साथ मनाया। संस्थापक सदस्य पुष्पा फ्लोरा लकड़ा ने प्रगति भवन में, बाल मनोविज्ञान विशेषज्ञ डा. प्रतिभा सिंह आदि ने झंडोतोलन किया।

पटना। आज विभिन्न जगहों पर आजादी का जश्न मनाया गया। गैर सरकारी संस्था प्रगति ग्रामीण विकास समिति की संस्थापक सदस्या पुष्पा फ्लोरा लकड़ा और रिलांयस कम्यूनिकेशन की शिक्षिका छवि मेडम ने मिलकर प्रगति भवन में झंडोतोलन किया। अर्पणा बैंक कॉलोनी में स्थित बाल गोपाल प्ले स्कूल के मैदान में हितैषी हैप्पीनेस होम की प्रसिद्ध बाल मनोविज्ञान विशेषज्ञ डा. प्रतिभा सिंह ने तिरंगा लहराया। इस अवसर पर बच्चे और उनके परिजनों ने भाग लिया।

 आज कुकुरमुत्ते की तरह जगह-जगह जिलेबी की दुकान खोली गयी। दुकानदारों ने खुलेआम गैस एजेंसी और प्रशासन को खुली चुनौती देकर जमकर खुलेआम एलपीजी गैस का उपयोग किया। इस तरह की खोल रखी दुकानों में जिलेबी खरीदारों की अच्छी भीड़ देखी गयी। मंहगाई की मार झेलने वाले भी 80 रूपए की दर से जिलेबी खरीदे और बच्चों के बीच में जिलेबी वितरण करते देखे।  

गैर सरकारी संस्था और सरकार के लोगों के द्वारा महादलितों की बस्ती में जाकर झंडोतोलन किया गया। अब लोगों में राजनीतिक सोच विकसित हो रही है। मगर महादलित मुसहर के बच्चे और महिलाएं रद्दी कागज आदि चुनते देखी गयी। आखिर कब इनकी अंधेर जिदंगी में सुबह का प्रकाश आ सकेगा?


आलोक कुमार
पटना 

कोई टिप्पणी नहीं: