शहीदों पर विवादास्पद बयान पर 2 मंत्रियों के खिलाफ परिवाद दायर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 12 अगस्त 2013

शहीदों पर विवादास्पद बयान पर 2 मंत्रियों के खिलाफ परिवाद दायर


Bhim Singh
बिहार सरकार के दो मंत्रियों के खिलाफ सोमवार को एक स्थानीय अदालत में जम्मू कश्मीर के पुंछ में भारतीय सीमा पर शहीद हुए जवानों के मामले में दिए गए विवादास्पद बयानों को लेकर एक परिवाद दायर किया गया है। पटना उच्च न्यायालय के वकील रामसंदेश राय ने राज्य सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री भीम सिंह, कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह और पटना सचिवालय क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक मनीष कुमार सिन्हा के खिलाफ भारतीय दंड विधान की विभिन्न धाराओं के तहत परिवाद दायर किया है। 

वकील राय ने बताया कि पटना मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में दाखिल परिवाद पर सुनवाई के लिए मंगलवार को तिथि निश्चित की गई है। राय ने बताया कि मामले में मंत्री भीम सिंह के उस बयान को आधार बनाया गया है जिसमें उन्होंने कहा था कि पुलिस और सैनिक शहीद होने के लिए होते हैं जबकि कृषि मंत्री ने सैनिकों के शहीद होने में पाकिस्तानी सरकार का हाथ होने से इंकार किया था। पुलिस उपाधीक्षक पर आरोप लगाया गया है कि जब शहीदों का शव पटना हवाई अड्डा पहुंचा था तो वे बिना वर्दी के मौजूद थे, जो शहीदों का अपमान है।

कोई टिप्पणी नहीं: