पाकिस्तान की नेशनल असेंबली द्वारा पारित किए गए भारत विरोधी प्रस्ताव के जवाब में सरकार ने बुधवार को एक निंदा प्रस्ताव लाया और सर्वसम्मति से उसे पारित कर दिया गया। लोकसभा में पेश इस प्रस्ताव के पारित होने के दौरान स्पीकर मीरा कुमार ने कहा कि भारत की सदाशयता को उसकी कमजोरी नहीं समझी जाए।
इससे पहले सदन की बैठक शुरू होते ही भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने यह मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें भारतीय सैनिकों पर नियंत्रण रेखा पर बिना उकसावे के आक्रामक रुख अपनाने का आरोप लगाया गया है।
प्रसाद ने इस प्रस्ताव की निंदा करते हुए सरकार से कहा कि वह सदन में इस बारे में एक प्रस्ताव लाए। संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव शुक्ला ने कहा कि ऐसी स्थिति में पूरा सदन एकमत होता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में पारित प्रस्ताव को लेकर विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद से बात हुई है और इस बारे में एक प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव तैयार होने पर सदन को इसकी सूचना दी जाएगी और प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें