जदयू कार्यकर्ता शम्भु गुपता को पार्टी से निकालने की मांग को लेकर डटे रहें जदयू कार्यकर्ता
- सांसद शिवानन्द तिवारी के कार्रवाई के आश्वासन पर शान्त हुए कार्यकर्ता
बेतिया (प.च.)। दलबदलु नेता सह कथित भू माफिया शम्भु गुप्ता को पार्टी से निष्कासित करने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है। शनिवार को नगर भवन परिसर स्थित इन्डोर स्टटेडियम में जदयू द्वारा आयोजित बेतिया विधान सभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन में ही महिला व पुरूष कार्यकर्ताओं द्वारा इनके पार्टी से हटाये जाने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। वहीं कई गम्भीर आरोप युक्त स्लोगन लिखी तख्तियां का प्रदर्शन भी कार्यकर्ताओं ने घण्टो किया। जिससे सम्मेलन का रं-भंग होता देख मंचाशीनसांसद शिवानन्द तिवारी मंत्री रमई राम, जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार चैधरी साहित अन्य नेताओं के इसारे पर जब नगर अध्यक्ष विजय कुमार राउत द्वारा माईक से यह घोषणा की गयी कि आपको तख्तियों कों मंचासीन नेताओं ने देख लिया है इस पर कारवाई होगी। तब कार्यकर्ताओं ने स्लोगन भरी तख्तियों को नीचे किया। जदयू नेता के व्यवहार से क्षृब्ध कार्यकर्ताओकं की जख्ती पर भू-माफिया शम्भु गुप्ता झुठा हरिजन एकट करवाकर लोगों को परेशान करता है। गरीबारे का जमीन हड़प लेता है। हाॅस्पीटल की आड़ में लड़कियो का दलाली करता है, गरीबो पर हो रहे अत्याचार से बचाओं, शम्ीाु गुपता नीतीश कुमार को बदनाम करता है आदि अंकित किया गया था। वही शम्ीाु गुपता ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी लोक सभा चुनावउको लेकर विरोधी दलों द्वारा मेरे खिलाफ साजिश रची गयी थी। उसमें भाजपा के लोग थे।
कार्यकर्ता पार्टी की बुनियसादी है: शिवानन्द तिवारी
बेतिया (प.च.)। कार्यकर्ता पार्टी की बुनियसादी हैं। इनपर ही पार्टी का सारा दारोमदार है। जब ये मजबूत होंगे तभी पार्टी मजबूत होगी। उक्त बातें जदयू सांसद शिवानन्द तिवारी ने कही। वे शनिवार को महारानी जानकी कुअॅर नगर भवन में बेतिया विधान सभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि हमारे कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करें तथा पार्टी की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुचाने इससे जहां एक तरफ पार्टी की थिति मजबूत होगी। वही दूसरी तरफ जनता विरोधियों के बहकावे में नही आयेगी। वही प्रभारी मंत्री विजय कुमार चैधरी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश सरकार की उपलब्धियों से बेचैन विरोधियों द्वारा सामाजिक सौहार्द्ध को बिगाड़कर राजनीति की रोटी सेकने का कार्य किया जा रहा है जदयू के कार्यकर्ता उनके इस नापाक मनसूबे को पूरा नही होने देगें। मौके पर मंत्री रमई राम, विधायक राजेश सिंह जिलाध्यक्ष डा. एनएन शाही, अनुसूचित जन जामित आयोग के सदस्य नन्दकिशोर चैधरी, किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शत्रुघन प्रसाद कुशवाहा, नोतन विधायक प्रो. मनोरमा प्रसाद, जदयू मीडिया प्रभारी उमाकान्त सिंह, डीपी चैधरी, जहांगीर आलम, आदिवासी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोहन साह गोड़, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षता सुरैया शहाब, दीपक कुमार,शम्भु शुक्ल, एनएन तिवारी सहित कई जदयू नेता व कार्यकर्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इस मौके पर दूसरे दलों के सैकडो सदस्यों ने अपने सहयोगियों के साथ जदयू की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। वही जदयू आदिवासी प्रकोष्ट के जिला अध्यख मोहन साह गोंड़ ने मंत्री विजय कुमार चैधरी 20 सूत्री प्रभारी प.चम्पारण को अपनी पांच सूत्री मांगों का स्मार पत्र सौंपा। मांग पत्र में बिहार सरकार ने आदिवासियों के उथान के लिए माड़ा योजना चला रही है मगर प.चम्पारण के गोंड आदिवासियों को इसका लाभ नही मिलता है, शहरी क्षेत्र में भी आदिवासी जाति के लोग रहते है, जो बीपीएल धारी है। सरकार आदिवासी बीपीएल धारी को इन्द्ररा आवास का लाभ देकर उन्हें समाज के मुख्य धारा से जोड़ने का काम कर रही है थारू आदिवासी के विकाश के लिए थरूहट विकास प्राधिकरण चल रहा है जबकि प.चम्पारण आदिवासी बहुल्य क्षेत्र है इसका लाभ पुरे प.चम्पारण के आदिवासियों को दिलवाले का काम करें, महा दलित को मिलने वाले सभी सुविधाओं से गोंड आदिवासियों को भी उन सभी योजनाओं, लाभो से लासभान्वित कराया जाय आदि मांगे शामिल है।
शेयर घोटाले बाजों के विरूद्ध गहन जांच के बाद होगी कार्रवाई: एसपी
बेतिया (प.च.)। शेयर कमिटी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों अब तक तीन अभियुक्तो पर भादवि की धारा 406/420/ 34 एवं 138 वीं 142 एनआई एक्ट के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करने व कराने का बदस्तूर सिलसिला जारी है। भविष्य में भी कई व्यक्तियों द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराये जाने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है। इन कांडो को लेकर शनिवार को एसपी सुनिल कुमार नायक मेघावत ने पत्रकार सम्मेलन में बताया कि हरगुंण कुमार त्रिपाठी पे0 हजारी त्रिपाठी तुरहापट्टी ने सिरिसिया ओपी में उपरोक्त धराओं के अंतर्गत कांड संख्या 243/13 दर्ज कराया है। जिसमें विजय कुमार, संजय कुमार व बंका महतो वियोगि तीनों बेतिया के संत मेरी स्कूल के पास चर्च रोड के रहने वाले है। ने दिनांक 1-7-13 को प्राथमिकी में नामंकित तीनों अभियुक्त वादी के फर्निचर दूकान पर आये और चार लाख रु0 का चेक जो एसबीआई बैंक का है। तथा जिसका न0 778761 है। लकडी खरीदने के लिए दिया गया तथा जब वादी उक्त चेक को बैंक में भुनाने गये तो अभियुक्तों के खाता में रु. नहीं था। एसबीआई चेक न0 778781 रु0 चार लाख दर्शाया गया है। वहीं नगर के सागर पोखरा उज्जैन टोला निवासी प्रमोद कुमार गिरी पिता शिव शंकर गिरि ने नगर थाना कांड संख्या 532/13 में विजय कुमार पिता बंका महतो वियोगि पर आरोप लगाया है कि अभियुक्त एक दूसरे के चिर परिचित है। अभियुक्त को वादी के घर आना जाना था इसी क्रम में विजय कुमार द्वारा वादी एवं उनके परिवार को शेयर मार्केट में रूपैया लगाने के लिए प्रलोभन दिया गया। वादी के पिता व पत्नी तीनो मिलकर विजय कुमार को 1450000 रु0 नगद दिये कुछ दिनो बाद वादी को पता चला विजय कुमार लोगों का पैसा धोखाधडी कर हडप रहा है। वे अपना पैसा विजय कुमार से लौटाने को कहे, तो विजय कुमार द्वारा छह चेक पर अलग अलग राशि अंकित कर उन्हें दे दिया गया। जो बाद में चेक वाउंस हो गया। वहीं नगर थाना कांड संख्या 535/13 दिनांक 19-8-13 भदवि की धारा 406 420 में महावत टोली निवासी समिम अख्तर वल्द स्व0 मो0 शफी ने प्राथमिकी दर्ज करा आरोप लगाया है कि अभियुक्त विजय कुमार पिता बंका महतो वियोगी सा0 ममरखा थाना मलाही जिला पूर्वी चंपारण चीर परचित है और वादी के घर अभियुक्त का आना जाना था । इसी क्रम में विजय कुमार ने शेयर मार्केट में रु. लगाने के लिए प्रलोभन दिया। और विभिन्न किस्तो में 10750000रु0 चेक द्वारा अलग अलग दिया गया। और जब वादी अपना पैसा मांगने गये तो अभियुक्त अपना मोबाइल बंद कर फरार हो गया। वहीं शनिवार को सागर पोखरा निवासी मुन्ना गिरि पिता हरिहर गिरि ने नगर थाना कांड सं0 541/13 दर्ज कराया है। एयपी श्री नायक ने बताया कि अब तक विजय पुलिस से नहीं मिला है। आज एक पत्र जयनारायण प्रसाद निषाद का मिला है। जिसका क्रमांक सं0 32 पी /एमपी /जेएनपी /13 दिनांक 9-8-13 के माध्यम से विजय कुमार का आवेदन पत्र प्राप्त हुआ है। जिसमें उल्लेख किया गया है कि मो0 समिम अख्तार एवं उनके सहयोगियों द्वारा आवेदक विजय कुमार से रंगदारी मांगी जाती है तथा नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी जाती है। आवेदक द्वारा अपने घटना क्रम में उल्लेख किया गया है कि वे निषाद समाज के है तथा बेतिया में मत्स्य पालक का व्यवसाय करते है। मो0 समिम अख्तर मोस्ट वांटैड जाकीर मियां का भाई है जिसका भय दिखा कर रंगदारी स्वरुप विभिन्न किस्तों मंे रु. उगाही की गई है। जब उपरोक्त रंगदारी से आवेदक तंग हो गये तो उसकी शिकायत करने नगर थाने में गये जहां से मो0 समिम अख्तर एवं उनके सहयोगियों द्वारा दिनांक 2-7-13 को उठा लिया गया तथा जर्बदस्ती स्टांप पेपर पर एक लेटर पैड पर 18 करोड रू. लेने तथा बाद में रू0 वापस करने का आशय देते हुए लिखा लिया गया। आवेदक के बैग से उसके विभिन्न बैंकों का चेक बुक भी लिकाल लिया गया तथा जगरन हस्ताक्षर भी करा लेने का आरोप लगाया गया है। जबकि इस बावत एसपी सुलिन कुमार नायक ने बताया कि विजय कुमार द्वारा किसी भी तरह की कोई भी जानकारी पुलिस को नही दी गई है। इस मामले को में गहन जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग
बेतिया (प.च.)। किसान यूनियन बिहार प्रदेश के उपाध्यक्ष शम्भु यादव ने बेतिया एसपी को आवेदन देकर मुफसील थाना काण्ड संख्या 551/13 के अभियुक्तों को गिरफ्तारी की मांग किया है। दिये गये आवेदन में कहा है कि उक्त काण्ड के के अभियुक्त कारी उर्फ छोटू पिता मुसताक मुहल्ला छावनी बेतिया ने मेरे तीन गायो को चुरा कर महम्मद परवेज खान जो गौरीपुर मुरली थाना बलथर के निवासी हाथो बेच दिया है। जिसके संदर्भ में मुफसील थाना प्राथमिकी सं. 551/13 दर्ज हुआ हैपरन्तु थानाध्यक्ष द्वारा कोई कार्रवाई अबतक नही नही की जा रही है।
नौरंगिया पुलिस फायरिंग में 20 पदाधिकारी व कर्मी हुए जिला बदर
रामनगर (प.च.)।नौरंगिया पुलिस फायरिंग में 20 पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों बगहां एसपी के अनुशंसा पर डीआइजी ने जिला बदर कर दिया है। सूत्रों का कहना है कि डीआईजी के द्वारा किये गये स्थानांतरित सभी पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों को सितबंर के प्रथम सप्ताह बाद भी बिरमित हो सकते है। कारण यह बतया जा रहा है कि पुलिस फायरिंग की न्यायिक जांच चल रही है। प्रथम चरण की जांच भी हो चूकि है। द्वितीय चरण के जांच हेतू न्यायिक आयोग के अध्यक्ष पटना उच्च न्यायालय के अवकास प्राप्त न्यायमूर्ति राजेन्द्र प्रसाद ण्क सितंबर से चार सितंबर तक जांच करेंगें। संभावना है कि जांच कार्य पूरी होने के बाद स्थानांतरित अधिकारी पुलिस जवानों को विरमित कर दिया जायेगा। जानकारों का मानना है कि जांच के पूर्व 20 पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मी विरमित कर दिये जाते तो जांच कार्य प्रभावित नहीं होता । अन्यथा पुलिसिश दवाव में निष्पक्ष साक्ष्यों को आयोग के समक्ष दोषियों के पक्ष में गवाही देने की प्रयास किया जा रहा है का आरोप है।
दहेज उत्पीडन व मारपीट की प्राथमिकी दर्ज
रामनगर (प.च.)। स्थानीय थाना के भावल गांव निवासी उमा देवी ने अपने ससुराल वालों पर दहेज के लिए मारपीट कर घायल कर देने की एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। दिये गये आवेदन में कहा गया है कि शादी के बाद से हीं उसके ससुराल वालों ने पचास हजार रुपैय उसके मैके से लाने के लिए पडताडित करते आ रहें है। जबकि उसकी शादी छह बर्ष पूर्व भावल गांव के दिनेश राम के साथ हुई थी। उसके पति बाहर रह कर काम करते है। गत 14 अगस्त को उसके ससुराल में सास प्रेमा देवी भसुर संजीत राम देवर मनोज राम सुबोध राम रमोद राम व मिठाई राम समेत सत्यनारायण राम ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। थानाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।
इण्डो नेपाल सीमा से चरस खाद्यान के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
नरकटियागंज (प.च.)। इण्डो नेपाल सीमा क्षेत्र के आस पास के गांवों में एसएसबी के जवानों ने सर्च अभियान चलाकर भारी मात्रा में चार ट्रैक्टर पर लदे खाद्यान सहित दो किलों चरस की बरामदी की है। वहीं तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी देते हुए सेना नायक आर एस नेभी ने बताया कि भिखनाठोरी सीमा क्षेत्र से एसएसबी के जवानों ने ढ़ाई किलो चरस की जब्ती की है। वही इनरवा बसवरिया से चार ट्रैक्टर टेलर पर लदे खाद्नों के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। श्री नेभी ने बताया कि जब्त किये गये समानों का आकलन किया जा रहा है। इस सर्च अभियान में सहायक सेनानायक लोकेश कुमार सिंह, एसके अवधिया, दीपक कुमार आदि की भूमिका सराहनीय रही।
विद्युत चोरी के मामले में 13 पर प्राथमिकी
रामनगर (प.च.)। प्रखण्ड के अलग अलग जगहों पर बिजली विभाग के छापामारी के क्रम में गुरुवार को तेरह लोगो को अवैद्य रुप से बिजली कनेक्शन लेकर जलाने के मामले में रंगे हाथ विभाग ने पकडा। नगर के मशान डैम्प कालोनी से 12 और सबुनी रोड से एक व्यक्ति इसमें शामिल है। बिजली विभाग रामनगर के सहायक अभियंता फुलचंद्र झा ने इस बावत स्थानीय थाने में बिजली चोरी में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है। श्री झा ने बताया कि मशान डैम्प कालानी से बाल कन्हैया महतो, वंश राज यादव, राजन सुरीन, मुरली साह, श्शालिक पाण्डेय, गोविन्द कुमार, रामचन्द्र प्रसाद, संतोष श्शर्मा, जियाउल रहमान, मुन्ना मियां, वंशी अहमद, राजेश कुमार, इन सभी पर 14,862 रु0 प्रति व्यक्तिपर बिजली जलाने का जुर्माना लगाया गया है। वही सबुनी के गुडु अनवर खाँ बेल्डििंग मशीन वाले पर भी 98,773 रु0 के क्षति निर्धारित की गई है। झा ने बताया कि बिजली चोरी के विरुद्व विभाग काफी कडा रुख अख्तियार किया है। इस पर रोक लगायी जायेगी गुरुवार के दिन चलाये गये अभियान में कनीय अभियंता राजीव मिश्रा व धर्मेंन्द्र कुमार मौजूद रहे। वही थानाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद ने बताया कि विद्युत विभाग अधिनियम के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। और आगे की कारवाई की जा रही है।
(अवधेश कुमार शर्मा)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें