पाकिस्तान की नेशनल असेम्बली में शुक्रवार को कहा गया कि इस वर्ष विवादित कश्मीर क्षेत्र से लगे नियंत्रण रेखा के उस पार से बिना कारण की गई गोलीबारी में 11 पाकिस्तानी नागरिकों की मौत हुई, जिसमें आठ पाकिस्तानी सैनिक शामिल थे। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विदेश सलाहकार सरताज अजीज ने नेशनल असेम्बली में कहा कि इसके अतिरिक्त जनवरी से अब तक हुई गोलीबारी में 31 अन्य पाकिस्तानी नागरिक घायल हुए हैं, जिसमें पाकिस्तानी सैनिक भी शामिल हैं।
यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर लगातार संघर्षविराम किए जाने के कारण दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। अजीज ने कहा कि पाकिस्तान, कश्मीर मुद्दे पर किसी की मध्यस्थता चाहता है तथा बातचीत के जरिए मसले का हल निकालने का पक्षधर है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें