बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि एक विशेष समिति की रिपोर्ट के अधार पर प्रदेश को शीघ्र ही विशेष दर्जा से सम्मानित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्रालय के आर्थिक सलाहकार रघुराम राजन की अध्यक्षता वाली समिति की सिफारिशों के मुताबिक विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिए जाने पर बिहार विरोध प्रदर्शन शुरू करेगा।
यहां छात्रों को संबोधित करने के दौरान नीतीश कुमार ने कहा, "हमें उम्मीद है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल जाएगा। इससे हमें तीव्र विकास में मदद मिलेगी।" इससे पिछले रविवार को नीतीश कुमार ने कहा था कि पिछड़ेपन का मानक तय करने के लिए केंद्र द्वारा गठित समिति की रिपोर्ट पर बिहार पैनी निगाह रखे हुए है। समिति जल्दी ही केंद्र सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपने जा रही है।
उनहोंने कहा, "हमें उम्मीद है कि केंद्र सरकार समिति की रिपोर्ट के अधार पर सभी फैसला लेगी।" छह सदस्यीय विशेष समिति ने शनिवार को नई दिल्ली में बैठक की और राज्यों के पिछड़ेपन को लेकर 11 बिंदुओं वाले मानक की सिफारिश की है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें