डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है और शुक्रवार के कारोबार में एक डॉलर का भाव 62 रुपये के अहम स्तर को भी पार कर गया। डॉलर के मुकाबले रुपये का यह अब तक का सबसे निचला स्तर है।
पिछले हफ्ते रुपया 61.80 के स्तर तक गिरा था। बुधवार के कारोबारी सत्र के दौरान रुपया 61.43 के स्तर पर बंद हुआ था। रुपये में कमजोरी के बाद शेयर बाजार भी औंधे मुंह गिर गया और बीएसई सेंसेक्स 500 अंक लुढ़ककर 19,000 के स्तर से नीचे पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 5600 के स्तर से नीचे पहुंच गया।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें