- - फिलहाल यह सेवा उत्तरी व पष्चिमी भारत के ज्यादातर राज्यों में धड़ल्ले से दी जा रही हैं और वी-पीसीओ से आईएसडी काॅल नहंी होंगे
कुमार गौरव, सहरसा/सुपौल/मधेपुरा: यदि सबकुछ ठीकठाक रहा तो वो दिन दूर नहीं जब आम तबका भी थ्री-जी सरीखे सेवाओं का लुत्फ उठाएगा। मसलन अब आप भी भारत संचार निगम लिमिटेड के पीसीओ पर जाकर वीडियो काॅल कर सकते हैं और अपने चहेतों के चेहरे देख सकते हैं। यह बिल्कुल ऐसा होगा जैसे दो व्यक्ति आमने सामने बात कर रहे हों। निगम के मुख्य महाप्रबंधक ने बताया कि बिहार सर्कल के सभी जिलों में इस सुविधा को बहाल किए जाने की योजना है और फिलहाल सूबे के बीएसएनएल पीसीओ की लिस्ट मंगाई जा रही है। वहीं एसडीई, सुपौल लखींद्र मुर्मु कहते हैं कि पीसीओ वीडियो काॅल के लिए पीसीओ मालिक को समुचित स्थान व ब्राडबैंड की सुविधा से लैस होना पड़ेगा। ऐसे में उन्हें आसानी से इस सेवा का लाभ मिल सकता है। मिली जानकारी अनुसार इन वीडियो पीसीओ से तीन रुपए प्रति 45 सेकेंड की दर से काॅल किए जा सकेंगे। यह दर लोकल और एसटीडी के लिए एक समान होगी। फिलहाल यह सेवा उत्तरी व पष्चिमी भारत के ज्यादातर राज्यों में धड़ल्ले से दी जा रही हैं और वी-पीसीओ से आईएसडी काॅल नहंी होंगे। सूत्रों की मानें तो बीएसएनएल अपने सभी पीसीओ धारकों को वीडियो पीसीओ में बदलने का प्रयास करेगा। वी-पीसीओ खोलने के इच्छुक व्यक्ति के पास जगह और ब्राडबैंड कनेक्षन होना चाहिए। बीएसएनएल उन्हें केबिन, टेलीफोन उपकरण और बैनर उपलब्ध कराएगा। वी-पीसीओ धारक को कंपनी की तरफ से पहले तीन माह तक 3000 रुपए इंष्योर्ड अमाउंट दिया जाएगा। बिहार परिमंडल में आईपीटीवी के बाद जो सबसे बेहतर व किफायती सेवा है उसमें वी-पीसीओ का नाम लिस्ट में सबसे उपर माना जा रहा है। इस लिहाज से वी-पीसीओ को आमजनों से जुड़ी निगम की सेवा बताई जा रही है। बता दें कि वी-पीसीओ के क्षेत्र में आ जाने से गरीब तबका भी दूर प्रदेष में रह रहे अपने परिजनों से न सिर्फ बातें करेगा बल्कि उनका चेहरा भी थ्री-जी स्टाइल में देख सकता है। तो है न मजेदार सेवा।
व्यक्तिगत कनेक्षन भी: वीडियो काॅल के व्यक्तिगत कनेक्षन भी उपलब्ध हैं। फिलहाल बीएसएनएल ने इसके लिए आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया पर अमल करना प्रारंभ कर दिया है। बता दें कि जिन क्षेत्रों में यह सेवाएं दी जा रही हैं उन क्षेत्रों में इनका उपयोग औद्योगिक संस्थान बैठक और सेमिनार के लिए कर रहे हैं। इसके लिए ब्राडबैंड कनेक्षन के साथ कंपनी का उपकरण लेना होता है। इसकी न्यूनतम कीमत 14,500 रुपए है। आउटगोइंग वीडियो काॅल की दर 02 रुपए 50 पैसे प्रति मिनट लागू की गई है। वी-पीसीओ से निगम को आने वाले दिनों कई फायदे मिलने के आसार हैं। मसलन एक ही कनेक्षन पर लैंडलाइन, ब्राडबैंड व वी-पीसीओ जैसी हाईटेक सुविधा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें