भारत के किसी हिस्से पर चीन के कब्जे की खबर गलत. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 6 सितंबर 2013

भारत के किसी हिस्से पर चीन के कब्जे की खबर गलत.

सरकार ने इन खबरों को एकदम गलत बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष श्याम सरन की रिपोर्ट में चीन के भारत के किसी हिस्से पर कब्जा करने या भारत के घुसने पर रोक लगाने की बात कही गई है। मीडिया में आई इस तरह की खबरों में शुक्रवार को संसद में जमकर बवाल हुआ, जिसके बाद रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी को लोक सभा में सरकार की तरफ से सफाई देनी पड़ी। 

रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने सरन की रिपोर्ट के बारे में चल रही अटकलों के बीच लोकसभा में दिए बयान में कहा, 'मैं सदन को यकीन दिलाता हूं कि भारत का अपने इलाके के किसी भी हिस्से को चीन को दे देने का कोई सवाल ही नहीं है।' उन्होंने सदन को भरोसा दिलाया कि सरकार राष्ट्रीय हित की सुरक्षा के लिए सीमावर्ती इलाकों में देश की क्षमताओं को मजबूत करना जारी रखेगी।

रक्षा मंत्री ने कहा, 'मैं स्पष्ट रूप से बताना चाहता हूं कि श्याम सरन ने इस रिपोर्ट में यह नहीं कहा है कि चीन ने भारत के किसी हिस्से पर कब्जा किया है अथवा भारत के घुसने पर रोक लगाई है।' उन्होंने कहा कि सरकार भारत की सुरक्षा को प्रभावित करने वाले सभी घटनाक्रमों पर निरंतर नजर रखती है और इसकी सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक उपाय करती है। एंटनी ने बताया कि श्याम सरन ने 2 से 9 अगस्त 2013 को लद्दाख का दौरा किया था और वहां के आधारभूत ढांचे पर एक रिपोर्ट पेश की है, जिसकी कॉपी प्रधानमंत्री कार्यालय और रक्षा मंत्रालय को भेजी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: