भारत के टेनिस स्टार लिएंडर पेस ने अपने जोड़ीदार रादेक स्टीपानेक के साथ धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए यूएस ओपन के डबल्स फाइनल में जगह बना ली है। पेस की जोड़ी ने शीर्ष वरीयता प्राप्त अमेरिका की माइक और बॉब (ब्रायन ब्रदर्स) की जोड़ी को सेमीफाइनल में हरा दिया। अमेरिका की यह जोड़ी खिताब की प्रबल दावेदार थी।
साल के तीनों ग्रैंडस्लैम जीत चुकी यह अमेरिका की जोड़ी यूएस ओपन के खिताब के साथ ही 62 साल पुराना इतिहास दोहराने को बेताब थी।
1951 में केन मैक्ग्रेगोर और फ्रैंक सेदगमन ने की जोड़ी ने चारों ग्रैंडस्लैम जीते थे। इस बार ब्रायन ब्रदर्स के पास भी यह इतिहास दोहराने का सुनहरा मौका था लेकिन भारतीय टेनिस स्टार ने चेक के जोड़ीदार के साथ मिल ब्रायन बंधुओं का सपना तोड़ दिया।
दूसरी ओर स्पेन के दिग्गज राफेल नडाल और विक्टोरिया अजारेंका ने भी सिंगल्स मुकाबलों के सेमीफाइनल में जगह बना ली। वहीं भारतीय टेनिस क्वीन सानिया मिर्जा भी अपनी चीनी जोड़ीदार के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें