उम्र के कारण पेंशन से ही महरूम कर दिये जाते जगेश्वर मांझी को - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 30 सितंबर 2013

उम्र के कारण पेंशन से ही महरूम कर दिये जाते जगेश्वर मांझी को


  • पहचान पत्र में 53 साल, मनरेगा कार्ड में 55 साल और वास्तविक 70 साल 


age and pension
बोधगया। उम्र के घनचक्कर में जगेश्वर मांझी पड़ गये हैं। किसी तरह की नौकरी से अवकाश ग्रहण करने का मसला नहीं है। यह मसला इंदिरा गांधी राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा पेंशन को लेकर है। जगेश्वर ने जो कार्ड दिखाया है। उसमें एक में 53 और दूसरे में 55 साल दिखाया गया है। इतना तो कहा जा सकता है कि यह सब कार्ड बनाने वाले लोगों की मनमर्जी और गरीबों को तंग करने की साजिश होती है। इस समय वह काफी परेशान हैं। उम्र कम होने के कारण पेंशन लेने से महरूम हो जा रहा है। 

गया जिले के बोधगया प्रखंड में मोचारिम पंचायत के मोचारिम महादलित टोले में जुगेश्वर मांझी रहते हैं। आनेजाने वाले लोगों को आपबीती बयान करके थक गया है। यह कोई ईमानदार अफसर ही एक झटके में जगेश्वर मांझी की समस्या हल कर सकते हैं। अपनी समस्या के पक्ष को मजबूत करने के लिए घर के बक्सा में बंद करके रखे कार्ड को लाकर दिखाता है। अब आप ही ‘साहब’निर्णय करें। आखिर हम अनपढ़ों के साथ खेलवाड़ किया जाता है?
age and pension
भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी पहचान पत्र में बालेश्वर मांझी के पुत्र जगेश्वर मांझी की उम्र 1.1.1995 को 35 साल  दर्शाया गया है। पहचान पत्र की संख्या बीआर/43/253/204202 है। वहीं राज्य सरकार के द्वारा जारी मनरेगा कार्ड में 55 साल लिखा गया है। खुद जगेश्वर मांझी का कहना है कि वह 70 साल का हो गया है। उम्र के घनचक्कर में जगेश्वर मांझी की तरह अनेकों सीधा-सादा वंदा उलझकर रह जा रहा है।  


(आलोक कुमार)
पटना 

कोई टिप्पणी नहीं: