ए॰ आई॰एस॰एफ॰ ने फँूका मुख्यमंत्री का पुतला, - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 30 सितंबर 2013

ए॰ आई॰एस॰एफ॰ ने फँूका मुख्यमंत्री का पुतला,

  •  छात्र नेताओं पर दर्ज फर्जी मुकदमें एवं बर्बर पुलिसदमन के खिलाफ फूटा आक्रोश


aisf bihar
आज आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन (।प्ैथ्)  के छात्रों ने आयकर गोलंबर पर मुख्यमंत्री नीतीश सरकार का पुतला फँूका । छात्रों ने पुतला दहन से पूर्व अदालतगंज मुहल्ले से रोषपूर्ण ढं़ग से नारे लगाते हुए जुलूस भी निकाला। छात्र नेताओं को मुकदमों में फँसाना बंद करों, फर्जी मुकदमें वापलों, पुलिस के बल पर शासन नहीं चलेगा, नीतीश सरकार शर्म करो, सरकार हमसे डरती है पुलस को आगे करती है, छात्र हितों को हनन हुआ तो ख्ूान बहेगा सड़कों पर आदि रोषपूर्ण नारे छात्रों ने लगाए।

पुतला दहन के पश्चात सभा को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय सचिव विश्वजीत कुमार ने पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को कायराना बताते हुए कहा कि फर्जी मुकदमों एवं बर्बर दमन से ए॰आई॰एस॰एफ॰ का कारवाँ नहीं थमेगा। छात्रों में संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार सचिवालय डी॰एस॰पी॰  एवं राज्य में व्याप्त  शैक्षणिक अराजकता के खिलाफ घबरा गयी है तथा बदहवासी मेें इस तरह की कार्रवाई कर रही है जिससे आंदोलन और उग्र होगा। सभा को संबोधित करते हुए राज्य सचिवमंडल सदस्य सुशील कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद एक साजिश के तहत देश में गृहयुद्ध कराना चाहती है। मुस्लिमों के पिछड़ेपन पर बनी सच्चर कमिटी एवं रंगनाथ मिश्रा आयोग की सिफारिशें विभाजनकारी लग रही है।

इस दौरान संगठन के जिला सचिव अकाश गौरब, जिला अध्यक्ष अभिषेक आनन्द, राज्य परिषद सदस्य निखिल कुमार झा, रंजीत पंडित जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार, उज्जवल कुमार, सुशील उमाराज, अनुराग कुमार, आशुतोष कुमार, निशा कुमारी रुपेश सिंह, पवन कुमार, राहुल कुमार मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: