कनाडा का व्यापार घाटा जुलाई महीने में दोगुने से अधिक हो गया। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक आयात बढ़ने और निर्यात घटने के कारण ऐसा हुआ। स्टैटिस्टिक्स कनाडा द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक व्यापार घाटा जून में 46 करोड़ कनाडियन डॉलर था, जो जुलाई में 93.1 करोड़ कनाडियन डॉलर हो गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की बुधवार की रपट के मुताबिक आलोच्य अवधि में वस्तुओं का आयात 0.6 फीसदी अधिक 40.15 अरब कनाडियन डॉलर का रहा। उधर निर्यात इसी अवधि में 0.6 फीसदी घटकर 39.22 अरब कनाडियन डॉलर रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें