षिक्षक राष्ट्र निमार्ण की नींव होती है-बाबू लाल गुप्ता
नौगाॅव (छतरपुर) स्थानीय सरस्वती षिषु मंदिर उच्च्तर विद्यालय नौगाॅव में षिक्षक दिवस पर गणेषषंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब प्रान्तीय समिति व्दारा एक भव्य आयोजन आयोजन किया गया जिसमें नगर के बरिष्ठ बयोवृध्द षिक्षक श्री अवाल प्रकाष श्रीवास्तव, श्री रामगोपाल दीक्षित, श्रीमती आषा तिवारी, श्रीमती सक्सेना, श्री रसीद अहमद, श्री बृजगोपाल अग्रवाल, श्रीकाॅत पटैरिया श्री पूरन सिंह परिहार, श्री भान प्रकाष खरें, श्री षिवनाथ ष्षर्मा, श्रीगोविन्द्र दास जाटव, श्री आर0पी0 राय, श्री एन0डी0 सक्सेना, श्री राम नारायण गंगेले, श्री जुगल किषोर अग्रवाल, श्री बृजमोहन त्रिपाठी, श्री एन0आर0 गंगवार, , बापू महाविद्यालय के प्राचार्य श्री एल0एन. रावत का सम्मान किया गया । इस अवसर पर नगर के समाजसेवी श्री रामकृष्ण अग्रवाल उर्फ चॅनू नन्ना, श्री रज्जू साहू, श्री अरविन्द्र ष्षर्मा का सम्मान किया गया । इस अवसर पर नगर के युवा एवं ईमानदार पत्रकार श्री ष्षातीष साहू सांध्य देनिक छतरपुर टाइम्स व्यूरो चीफ को षालश्री फल से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बाबू लाल गुप्ता संस्था अध्यक्ष एवं कृषि उपज मंडी हरपालपुर ने अपने उवदोधन में कहा कि षिक्षक राष्ट्र निमार्ण की नींव होती है, बच्चों को अध्ययन के साथ साथ व्यवहारिक एवं नेतिक षिक्षा ग्रहण करने का अवसर ऐसे आयोजनो से मिलती है । सरस्वती षिषु मंदिर उच्च्तर विद्यालय नौगाॅव व्दारा श्री संतोष गंगेले-प्रदेषाध्यक्ष गणेषषंकर विद्यार्थी पेस क्लब का हजारों बच्चों के बीच भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों के प्रचार प्रसार के लिए संस्था अध्यक्ष श्री बाबू लाल गुप्ता -कृषिउपजमंडी हरपालपुर व्दारा किया गया । इस आयोजन में श्री के0के0साहू, किराना स्टोर बाले ने समाजहित में अहम भूमिका अदा की । सम्मान समारोह का संचालक स्वयं प्रान्तीय अध्यक्ष संतोष गंगेले ने किया ।
गणेषषंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब के प्रान्तीय उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र गंगेले, संयुक्त सचिव श्री राजेष षिवहरे, सचिव श्री कमलेष जाटव कोषाध्यक्ष श्री कौषल किषोर रिछारिया श्री भगवानदास कुषवाहा बोटी, सहित अनेक पत्रकारों ने सम्मान समारोह में अपनी अहम भूमिका अदा की । बालक हायर सेकेण्ड्री में लायंस क्लब व्दारा 180 प्रतिभावन बच्चों को षिक्षिक दिवस पर सम्मानित किया गया इस अवसर पर संस्था के सभी षिक्षिकों को सम्मान किया । संस्था प्रमुख प्राचार्य श्री बी0 जी0 अहिरवार ने लायंष क्लब के सभी पदाधिकारियों का आभार माना तथा उनका सम्मान किया । इस अवसर पर बालक उच्चतर हायर सेकेण्ड्री प्राचार्य श्री बी0जी0 अहिरवार ने समाजसेवा केलिए श्री संतोष गंगेले-प्रदेषाध्यक्ष गणेषषंकर विद्यार्थी पेस क्लब का हजारों बच्चों के बीच सम्मान किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें