हरदा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 27 सितम्बर ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 27 सितंबर 2013

हरदा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 27 सितम्बर )

समझौता के प्रकरण पेश करें

हरदा 27 सितम्बर 13 लोक अदालत में हुए प्रकरणों के निराकरण में दोनों ही पक्ष संतुष्ट रहते है। यह आपसी समझौता पर आधारित फैसला होता है। आगामी नेशनल लोक अदालत जो कि 23 नवंबर को आयोजित की जाना है, में आपसी समझौता के प्रकरण पेश कर निराकरण करवाए ।यह बाते जिला न्यायाधीश योगेश कुमार सोनगरिया ने कही। गत दिवस पुलिस एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों की जिला न्यायालय में आयोजित हुई बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकारण के सचिव न्यायाधिकारी डी.एल सोनिया ने बताया कि मुख्य न्यायाधिपति एवं मुख्य संरक्षक, मध्यप्रदेश राय विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार आगामी 23 नवंबर 2013 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला एवं तहसील स्तर किया जाना सुनिश्चित किया गया है । उन्होने बताया कि इस लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित प्रकरण एवं न्यायालय में प्रस्तुत करने के पूर्व (प्रीलिटिगेशन) प्रकरणों के साथ ही बैंकिंग प्रकरण, सहकारिता विभाग के प्रकरण, आपराधिक प्रकरण, सिविल प्रकरण, विधुत अधिनियम, श्रम, मोटर, दुर्घटना दावा प्रकरण, चैक बाऊन्स प्रकरण, उपभोक्ता फोरम, ग्राम न्यायालय, राजस्व न्यायालय, मोबाईल कम्पनी संबंधी, पंचायत एवं समाज कल्याण,महिला एवं बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग, लोकोपयोगी सेवायें, मनरेगा संबंधी सभी प्रकरण तथा अन्य सभी प्रकार के प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा । इस लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण हेतु इच्छुक पक्षकार संबंधित न्यायालय से लोक अदालत के आयोजन पूर्व सम्पर्क कर प्रकरणों का निराकरण करा सकते है । बैठक मंें कहा गया कि जिला एवं तहसील मुख्यालयों पर नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है नेशनल लोक अदालत में अपराधिक सिविल विद्युत अधिनियम, श्रम, मोटर दुर्घटना दावा, प्रीलिटिमेशन प्रकरण निगोशिएबिल इस्टूमेन्ट एक्ट के अंतर्गत चेेक बाउंस प्रकरण उपभोक्ता फोरम कुटुम्ब न्यायालय ग्राम न्यायालय राजस्व न्यायालय तथा अन्य समस्त प्रकार के प्रकरणों का अधिक से अधिक संख्या में निराकरण किया जाना है।

कार्यषाला का आयोजन

harda news
हरदा 27 सितम्बर 13जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी कार्यालय षुवार को बालिका सप्ताह के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन किया गया । जिसमें बालिका के स्वास्थ्य, षिक्षा, पोषण एवं अन्य विषयों पर जानकारी एवं विचारों के आदान-प्रदान किया गया । कार्यषाला में मुख्य अतिथि श्रीमती सुप्रिया पटैल तथा अतिथि गण  डाॅ षैलजा महाजन, श्रीमती ममता गुहा, श्रीमती षोभा पाठक , अधिवक्ता श्रीमती रंजना भारद्वाज , दुर्गा अहाके (महिला डेस्क थाना हरदा),डाॅ प्रभा सोनी सहित समस्त परियोजना अधिकारी उपस्थित हुये। कार्यषाला में मंेहदीं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें  प्रथम स्थान कु.पूर्णिमा वर्मा, द्वितीय स्थान कु. माधुरी उइके, तृतीय स्थान कु. षालू खान , रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु.नीतू ठाकुर, द्वितीय स्थान कु. माला, तृतीय स्थान कु. प्रिया अग्रवाल, सुलेख प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु.पायल, द्वितीय स्थान कु. सलोनी चैबे, तृतीय स्थान कु. अलीषा खान एवं भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु.अष्विनी, द्वितीय स्थान कु. सलोनी राठौर, तृतीय स्थान कु. जागृती ने प्राप्त किया। जिसमें प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पुरुस्कृत किया गया। कार्याषाला में लगभग 450 किषोरी बालिकायें उपस्थित हुई। अंत में जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी डाॅ अर्चना दीक्षित द्वारा सभी उपस्थित अतिथिगण एवं किषोरी बालिकाओं को आभार व्यक्त किया गया।

प्रशासकीय स्वीकृति

हरदा 27 सितम्बर 13 हरदा विधायक श्री कमल पटेल की अनुशंसा पर हरदा कलेक्टर रजनीश श्रीवास्तव ने विधानसभा क्षेत्राविकास योजनांर्गत गढीपुरा हरदा में गजानन ट्रस्ट की भूमि पर छत चबूतरा निर्माण कार्य हेतु 2 लाख 50 हजार 800 सौ रूपये, ग्राम चारूवा मंे मंदिर के पास सार्वजनिक चबूतरा निर्माण कार्य हेतु 50 हजार रूपये, प्रताप कालोनी हरदा में ब्राहम्ण समाज की धर्मशाला मंे अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु 1 लाख 99 हजार 600 सौ रूपये, दधिच ब्राम्हण समाज नेमावर  जिला देवास के लिए धर्मशाला निर्माण हेतु 2 लाख 50 हजार रूपये,जाट समाज देवास के लिए मंगल भवन निर्माण हेतु 2 लाख 50 हजार रूपये, ग्राम कुडावा में सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु 1 लाख 72 हजार रूपये, ग्राम हंडिया में भंडग शाह बाबा दरगाह के पास छत चबूतरा निर्माण कार्य हेतु 1 लाख 51 हजार रूपये, ग्राम सेनगुड मंे टीन शेड, चबूतरा निर्माण कार्य हेतु 51 हजार रूपये, नगर पंचायत खिरकिया में चैकडी रोड पर मढी की बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य हेतु 51 हजार रूपये, ग्राम कुडावा में अनुसूचित जनजाति वार्ड में सार्वजनिक चबूतरा निर्माण कार्य हेतु 1 लाख 50 हजार 700 सौ रूपये, ग्राम कालधड में बजरंग मंदिर के पास सार्वजनिक छत चबूतरा निर्माण कार्य हेतु 1 लाख 50 हजार 600 सौ रूपये,ग्राम कालधड में अनुसूचित जनजाति वार्ड में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु 1 लाख 99 हजार 600 सौ रूपये, ग्राम कालधड में अनुसूचित जनजाति वार्ड में सार्वजनिक चबूतरा निर्माण कार्य हेतु 51 हजार रूपये, ग्राम नांदरा में एवं गोयत के बीच नदी एवं नांदरा अजनई रोड के नाले पर आवागामन के लिये 6 सीमेंट पाइप डालने हेतु 60 हजार रूपये, ग्राम जयमल पुरा में सार्वजनिक छत चबूतरा निर्माण कार्य हेतु 1 लाख रूपये, ग्राम भवरीदीमाल में सार्वजनिक छत चबूतरा निर्माण कार्य हेतु 1 लाख रूपये, ग्राम अरसंमा में स्कूल भवन की ओर 100 मीटर सी.सी. रोड निर्माण कार्य हेतु 1 लाख रूपये, ग्राम हीरापुर में अनुसूचित जनजाति वार्ड में सार्वजनिक चबूतरा निर्माण कार्य हेतु 99 हजार 600 सौ रूपये, ग्राम मसनगांव में सार्वजनिक छत चबूतरा निर्माण कार्य हेतु 99 हजार 600 सौ रूपये, हरदा के वार्ड  25 में सार्वजनिक छत चबूतरा निर्माण कार्य हेतु 51 हजार रूपये, शासकीस उत्कृष्ट विद्यालय खिरकिया में कबड्डी मैदान हेतु 1 लाख 50 हजार 900 सौ रूपये, जनभागीदारी योजनांतर्गत ग्राम पंचायत अबगांव कला के ग्राम भैरोपुर में हरिजन वार्ड में रपटा निर्माण हेतु 1 लाख 23 हजार रूपये, ग्राम बारंगी के वार्ड 04 में 100 मीटर सी.सी. रोड निर्माण कार्य हेतु 1 लाख 80 हजार 750 रूपये की प्रशासकीय स्वीकृत जारी की गई है।                          

लापरवाही पर रोकी गई वेतनवृद्धि

हरदा 27 सितम्बर 13 जिला पंचायत सीईओ गणेषषंकर मिश्रा ने मध्यान्ह भोजन बंद होने की लापरवाही पर तीन कर्मचारियों की वेतनवृद्धि रोकने के आदेष दिए  है।अतिरिक्त सीईओ एसपीएस यादव ने बताया कि शास.प्रा.शा. एवं मा.शा. पीपल्या भारत में मध्यान्ह भोजन बंद होने के संबंध में एम.डी.एम. सेल के अंतर्गत पदस्थ सुधा बरदिया, क्वालिटी माॅनिटर जिला पंचायत हरदा एवं विकासखंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी, जनपद शिक्षा केन्द्र खिरकिया के द्वारा आज शाला का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान हीरामण मंडलोई उच्च. श्रेणी शिक्षक द्वारा शास. प्रा.शामा.शा. पीपल्या भारत में गत 10 तारीख से मध्यान्ह भोजन बंद होना बताया गया । जांच में पाये गए दोषी हीरामण मंडलोई उच्च. श्रेणी शिक्षक एवं जनशिक्षक दीपक देशवाली जनशिक्षक जनशिक्षा केन्द्र शा.उ.मा.वि. मांदला की तत्काल प्रभाव से दो वार्षिक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गई है साथ ही ग्राम पंचायत के सचिव पीपल्या भारत की भी दो वार्षिक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गई है ।

संविदा षिक्षक की सेवा समाप्ति के दिए निर्देष
  • सीईओ ने किया ग्रामीण इलाको के कार्यो का निरीक्षण

हरदा 26 सितम्बर 13/ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गणेषषंकर मिश्रा ने बुधवार को टिमरनी जनपद के ग्राम निमाचाखुर्द, केलझीरी, डोमरा, गोराखाल का निरीक्षण किया गया। ग्राम निमाचाखुर्द में हेंडबाॅश प्लेटफाॅर्म का निरीक्षण किया गया। मौके पर उपस्थित सचिव को खेल मैदान को तत्काल पूर्ण करने, तथा उसके आगे जल निकासी की समस्या होने पर आम रास्ते के दोनो तरफ कच्ची नाली का निर्माण करानेे के निर्देष दिए। वनग्राम, केलझिरी में जलग्रहण मिषन के द्वारा निर्मित स्टाप डेम, नाले का गहरीकरण, नाले के दोनो तरफ मेढ़बंधान वृक्षारोपण, एवं भूमि समतलीकरण हेतु मनरेगा/उद्यान विभाग को एक सप्ताह के भीतर कार्य प्रारंभ करने एवं प्रभारी आई.डब्ल्यू.एम.पी. व श्री मालवीय सहायक भूमि सरक्षण अधिकारी को तीन बायोगैस दो व्यक्तिगत एक समूदायिक निर्माण कराने के निर्देश दिये गये। केलझिरी में मध्यान्ह भोजन का एवं किचन शेड का निरीक्षण किया गया। सचिव को घटिया निर्माण किये गये किचन शेड को एक सप्ताह में मरम्मत के निर्देश दिये गये। ग्राम गोराखाल में जलग्रहण मिषन के तहत् निर्मित स्टाप डेम का निरीक्षण किया गया। स्टाप डेम में लागत के अनुरूप लोंगों को लाभ नहीं मिलने से नाराजगी व्यक्त की गई एवं भविष्य में निर्मित किये जाने वाले स्टाप डेमो के लिये अच्छे स्थलो का चयन जहां पर अधिक मात्र में पानी का भराव हो सके जिससे किसानो को 10 से 15 हेक्टेयर भूमि सिंचित हो उक्त कार्य  मनरेगा एवं जलग्रहण मिषन के अभिसरण से कराने के निर्देश दिये गए।वनग्राम डोमरा का भी आकस्मिक निरीक्षण किया गया प्राथमिक शाला में पंजी के अवलोकन, उपस्थित शिक्षकों एवं ग्राम वासियों द्वारा अवगत कराया गया कि श्री अरूण प्रताप सिंह शिखरवार संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 अधिकतर अपने कार्य पर अनुपस्थित रहते हैं एवं निरीक्षण के दौरान भी अनुपस्थित पाये गये। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत टिमरनी को मौके पर श्री शिखरवार की तत्काल प्रभाव से संविदा सेवा समाप्त करने के निर्देश दिये गये। 

कोई टिप्पणी नहीं: