सेना ने घुसपैठ के प्रयास को नाकाम किया. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 26 सितंबर 2013

सेना ने घुसपैठ के प्रयास को नाकाम किया.

सेना ने कश्मीर के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के करीब घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया है और माना जा रहा है कि सुरक्षा बलों की इलाके की घेराबंदी में 30 आतंकवादियों का एक समूह फंस गया है।सेना के एक अधिकारी ने आज बताया कि 24 सितंबर को सैनिकों की ओर से शुरू किये गए अभियान के बाद आतंकियों के 10-12 शव नजर आये हैं लेकिन मौत के बारे में अभियान खत्म होने के बाद ही पुष्टि हो सकती है।
     
अधिकारी ने कहा कि 24 सितंबर को आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू हुआ। आतंकियों के साथ गोलीबारी के तरीके को देखकर ऐसा लगता है कि उनकी संख्या 30 से ज्यादा है। उन्होंने कहा कि अभियान जोरों पर है और अगले तीन से चार घंटे में इलाके से आतंकियों का सफाया हो जाने की उम्मीद है। अधिकारी ने उन खबरों को खारिज कर दिया कि अभियान के दौरान आतंकियों को निशाना बनाने के लिए हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल हुआ। उन्होंने कहा कि हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल सिर्फ अभियान के दौरान केवल सैनिकों को लाने ले जाने के लिए होता है और गोलीबारी में इसका इस्तेमाल नहीं होता।

कोई टिप्पणी नहीं: