सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर ( 26 सितम्बर ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 26 सितंबर 2013

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर ( 26 सितम्बर )

अगले पाॅंच वर्ष में प्रदेष देष का ही नहीं दुनिया का अग्रणी राज्य होगा - मुख्यमंत्री

sehore newsमुख्यमंत्री श्री षिवराज ंिसह चैहान आज सीहोर जिले के षाहगंज पहॅुंचे जहाॅं उन्होंने 151 करोड़ रूपये से अधिक की लागत के 143 विभिन्न विकास कार्यों का षिलान्यास एवं लोकार्पण किया । मुुख्यमंत्री श्री चैहान ने उपस्थित विषाल जनसमूह को संबोधित करते हुऐ कहा कि म.प्र. विकास का एक नया सफर तय कर रहा है ,इतनी  जनकल्याणकारी योजनाओं तथा विकास कार्यों का क्रियान्वयन हो रहा है कि अगले पाॅंच वर्षों में प्रदेष देष का ही नहीं दुनिया का अग्रणी राज्य होगा। उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों तथा जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाष डालते हुए कहा कि प्रदेष की भाजपा सरकार ने समाज के सभी वर्गों के समग्र विकास हेतु बिना किसी जाति पाति ,धर्म सम्प्रदाय का भेदभाव के सार्थक प्रयास किये हैं। नर्मदा जल से प्रदेष की तस्वीर ओर जनता की तकदीर बदलना है मुख्यमंत्री श्री चैहान ने 75 करोड़ 41 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाली 74 ग्रामोें की बनेठा समूह नलजल प्रदाय योजना का षिलान्यास करते हुए कहा कि अब बुदनी विधानसभा का एक भी ग्राम नलजल योजना से वंचित नहीं रहा है । उन्होंने कहा कि जीवनदायनी नर्मदा के जल की बूंद-बूंद सदुपयोग कर प्रदेष की तस्वीर ओर जनता की तकदीर बदलना है ।उन्होंने बताया कि क्षिप्रा में अगले माह तक नर्मदा का जल पहॅुंच जायेगा तथा नर्मदा क्षिप्रा लिंक योजना साकार हो उठेगी । मुख्यमंत्री श्री चैहान ने 39 करोड़ रूपये की लागत के 33.40 किमी लंबे मालीवायाॅं वीरपुर मार्ग , विधायक निधि से 6 करोड़ की लागत के 133 कायों सहित लगभग 132 करोड़ 87 लाख रूपये 142 कार्यों का षिलान्यास किया । उन्होंने ग्राम डुंगरिया में 18 करोड़ 22 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित 132 के.व्ही. विद्युत सब स्टेषन का लोकापर्ण भी किया । इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चैहान की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह ,मार्कफेड अध्यक्ष श्री रमांकात भार्गव,राज्य भंडारगृह निगम अध्यक्ष श्री राजेन्द्र ंिसह राजपूत, वन विकास निगम अध्यक्ष श्री गुरूप्रसाद षर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह भाटी,रामसेवक पटैल मंझले भैया,जनपद अध्यक्ष   श्री बनवारी लाल मस्कोले, श्री महेष उपाध्याय,नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रकला मेहरा ,रामस्वरूप साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि ,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सचिव श्री एस.के.मिश्रा,कलेक्टर कविन्द्र कियावत, एस.पी.डा. रमनंिसंह सिकरवार सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी तथा बड़ी संख्या ग्रामीण जन उपस्थित थे ।  

प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति जारी

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की अनुशंसा पर सीहोर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत छापरी दोराहा के ग्राम तोरनिया के बडा पारवा नाले पर रपटा निर्माण की स्वीकृति जिला पंचायत सीहोर द्वारा जारी की गई है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीहोर ने बताया कि श्री धर्मेन्द्र सिंह चैहान अध्यक्ष जिला पंचायत सीहोर के विशेष प्रयास से पारवा नाले पर जनहित में रपटा निर्माण के लिये परफार्मेन्स ग्रांड से राशि रूपये 7.37 लाख रूपये एवं मनरेगा के कन्वर्जेन्स से राशि रूपये 2.42 लाख रूपये इस प्रकार कुल राशि रूपये 9.79 लाख रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत द्वारा जारी कर ग्राम पंचायत के सरपंच को उपलब्ध करा दी गई है। उक्त कार्य के स्वीकृत होने से ग्रामवासियांे में अत्यधिक उत्साह है।  

कोई टिप्पणी नहीं: