अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में चल रहीं अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम खिताब से सिर्फ एक कदम दूर रह गई हैं। खिताबी भिड़ंत में उन्हें रविवार को बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका का मुकाबला करना होगा। सेरेना ने शुक्रवार को हुए सेमीफाइनल मुकाबले में छठी वरीयता प्राप्त चीन की ली ना को सीधे सेटों में 6-0, 6-3 से हरा दिया। इस हार के साथ ही ली ना ने अपने करियर का दूसरा ग्रैंड स्लैम जीतने का मौका गंवा दिया। गौरतलब है कि ली अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल तक पहली बार पहुंची थीं।
मैच के बाद ली ने कहा, 'इस साल मैंने अच्छा प्रदर्शन किया है। हार या जीत से कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं हमेशा अपने खेल में सुधार लाना चाहती हूं। मैं आशा करती हूं कि अगले साल कुछ बेहतर कर सकूंगी।' दूसरी तरफ सेरेना ने कहा, 'मैं थोड़ी असहज जरूर थी, लेकिन इसे जीतने मैं आखिरकार कामयाब रही।' बिना एक भी गेम जीते पहला सेट गंवाने के बाद दूसरे सेट में ली ने जरूर कुछ संघर्ष करने की कोशिश की।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें