बिहार के औरंगाबाद में 5 संदिग्ध नक्सली गिरफ्तार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 21 अक्टूबर 2013

बिहार के औरंगाबाद में 5 संदिग्ध नक्सली गिरफ्तार


aurangabad map bihar
बिहार के नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से पुलिस ने विजय सिंह सहित पांच संदिग्ध नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। विजय पर रणवीर सेना के समर्थक सुशील पांडेय सहित सात लोगों की हत्या का आरोप है। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से कई हथियार भी बरामद किए गए हैं। औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने सोमवार को बताया कि पेसर, ओबरा और खुदवा थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर विजय सिंह सहित पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो राइफल, एक देशी कट्टा, बड़ी मात्रा में कारतूस और नक्सली साहित्य बरामद किया गया है। 

उन्होंने बताया कि विजय पर सुशील पांडेय सहित सात लोगों की बारूदी सुरंग में विस्फोट कर हत्या करने का आरोप है। उन्होंने कहा कि पूरे जिले में नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी है। 

उल्लेखनीय है कि औरंगाबाद जिले के पिसाय गांव के समीप नक्सलियों ने गुरुवार की देर शाम बारूदी सुरंग विस्फोट कर औरंगाबाद की जिला पार्षद सुधा देवी के पति सुशील पांडेय तथा अन्य छह लोगों की हत्या कर दी थी। इस मामले में 57 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इनमें से सात लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। 

पांडेय नक्सलियों की हिट लिस्ट में पहले से ही थे। सूत्र बताते हैं कि पांडेय का रणवीर सेना के साथ करीबी रिश्ता रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं: