चीन के साथ गंभीरता से मुद्दे सुलझाने की जरूरत. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 19 अक्टूबर 2013

चीन के साथ गंभीरता से मुद्दे सुलझाने की जरूरत.

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी ने यूपीए सरकार पर सीमा संबंधी मुद्दों को प्रभावी तरीके से नहीं सुलझाने का आरोप लगाया है. शौरी ने कहा कि चीन के साथ मामलों को निपटाने में भारत को गंभीरता बरतने की जरूरत है. 

उन्होंने दौलत बेग ओल्डी क्षेत्र में दो सड़कों के निर्माण के ‘असफल’ प्रयास का जिक्र  करते हुए कहा, ‘‘क्या चीन से मुकाबले का यह तरीका है?’’ नानी पालखीवाला फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शौरी ने आरोप लगाया कि सरकार चीन के साथ सीमा संबंधी मुद्दों को गंभीरता से नहीं सुलझाती. दोनों देशों की तुलना करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत की प्रति व्यक्ति आय 1980 में चीन की तुलना में ज्यादा थी लेकिन अब चीन की प्रति व्यक्ति आय भारत की तुलना में चार गुनी है.

शौरी ने कहा कि पाकिस्तान के साथ मुद्दों को सुलझाया जा सकता है लेकिन चीन बड़ी समस्या है क्योंकि यह पाकिस्तान को भारत के खिलाफ हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है. समारोह में बाद में उनकी पुस्तक ‘सेल्फ डिसेप्शन:इंडिया एंड चाइना रिलेशन्स’ का विमोचन गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया.

कोई टिप्पणी नहीं: