गुजरात से बहुत अच्छा दिल्ली का विकास मॉडल : शीला दीक्षित. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 21 अक्टूबर 2013

गुजरात से बहुत अच्छा दिल्ली का विकास मॉडल : शीला दीक्षित.

बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार एवं गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला तेज करते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि उनकी सरकार का विकास मॉडल गुजरात से कहीं ज्यादा अच्छा है. शीला ने उन पर राजनीतिक लाभ के लिए घृणा फैलाने का आरोप लगाया. उत्तर पश्चिम दिल्ली के नांगलोई इलाके में एक सभा में शीला ने कहा कि उनकी सरकार के विकास मॉडल की गुजरात से तुलना नहीं की जा सकती जहां जनता का एक बहुत बड़ा वर्ग विकास प्रक्रिया से बाहर छूट गया है.

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘गुजरात और दिल्ली के विकास मॉडलों की कोई तुलना ही नहीं की जा सकती. दिल्ली में विकास मॉडल ने समावेशी विकास सुनिश्चित किया है जबकि गुजरात में समाज का एक बडा़ हिस्सा विभिन्न लाभों से वंचित रहा है. गुजरात के मुकाबले हमारा विकास मॉडल बहुत बेहतर है.’

शीला ने कहा, ‘हमने चहुंमुखी विकास और समाज के सभी हिस्सों का कल्याण सुनिश्चित किया है. यहां कोई भेदभाव नहीं है, लेकिन गुजरात में लोगों के कुछ खास हिस्सों को विकास प्रक्रिया से अलग रखा गया है.’ मोदी पर राजनीतिक लाभ के लिए समुदायों को आपस में बांटने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बहुप्रचारित गुजरात विकास मॉडल इस भाजपा शासित राज्य के एक बहुत बड़े वर्ग में विद्यमान कुपोषण की समस्या भी हल नहीं कर पाया.

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस सकरार देखभाल करती है और साझा करती है. कम से कम हम उनकी तरह घृणा और विभाजन तो नहीं फैलाते.’ उल्लेखनीय है कि मोदी ने 29 सितंबर को दिल्ली में एक रैली को संबोधित करते हुए दीक्षित को ‘रिबन काटने वाली मुख्यमंत्री’ बता कर शीला पर हमला किया था. शीला ने लोगों से कहा, ‘एक ऐसी सरकार चुनिए जो जांची परखी हो हो. बीजेपी और आम आदमी पार्टी के झूठे वादों में मत बह जाइए.’





कोई टिप्पणी नहीं: