भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कांग्रेस ने उन पर गुजरात के विकास के बारे में ‘‘झूठ प्रचारित’’ करने का आरोप लगाया. गुजरात के विकास के बारे में ‘‘झूठ प्रचारित’’ करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने राज्य के सबसे विकसित राज्य होने के मोदी के दावे की हवा निकालते हुए रिजर्व बैंक की रिपोर्ट का उल्लेख किया.
कांग्रेस महासचिव शकील अहमद ने मोदी के विकास माडल को खारिज करते हुए कहा कि रिजर्व बैंक की रिपोर्ट में समग्र विकास के मामले में गुजरात को 28 राज्यों में 12वें स्थान पर रखा है. उन्होंने कहा, ‘‘मोदी कहते हैं कि गुजरात विकास के मामले में देश में शीर्ष पर है. गुजरात यदि प्रगति करता है तो कोई समस्या नहीं है. वह महात्मा गांधी और सरदार पटेल का राज्य है लेकिन कोई भी इस तथ्य को नजरंदाज कैसे कर सकता है कि भारतीय रिजर्व बैंक की एक रिपोर्ट में इसका उल्टा कहा गया है. विकास के सभी क्षेत्रों में गुजरात का प्रदर्शन खराब है. समग्र विकास में मामले में 28 राज्यों में उसका स्थान 12वां है.’’ अहमद दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में युवा कांग्रेस की एक सभा को संबोधित कर रहे थे.
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें